शामली: जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी गीता वर्मा के नेतृत्व में पूरे जनपद मे शारदा कार्यक्रम के अन्र्तगत 5 से 14 आयु वर्ग के आउट आफ स्कूल बच्चों का चिहनांकन कर उन्हें विद्यालयों मे नामांकित किया जा रहा है। जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी ने गांव भारसी स्थित ईट भट्ठे पर जाकर दो बच्चों का नामांकन कराया। विकास क्षेत्र कांधला में गांव किवाना मे खण्ड शिक्षा अधिकारी बिजेन्द्र बालियान ने बस्ती में जाकर 5 बच्चो, खण्ड शिक्षा अधिकारी नगर क्षेत्र शामली संजय डबराल द्वारा मोहल्ला पंसारियान मे ढेवा बस्ती मे 14 बच्चो, खण्ड शिक्षा अधिकारी कैराना सचिन रानी द्वारा गांव बराला मे 6 तथा अकबरपुर सुन्हेटी मे 5 बच्चो तथा खण्ड शिक्षा अधिकारी शामली चन्द्रजीत सिंह द्वारा गांव काबडौत मे 4 बच्चों का नामांकन कराया गया। जनपद के सभी शिक्षको द्वारा शारदा कार्यक्रम के अन्तर्गत हाउस होल्ड सर्वे किया जा रहा है।
87