शहाबगंज/चंदौली: विकासखंड के परिषदीय विद्यालयों की शिक्षा मंगलवार को भी मालदह, सरैया, मनकपडां व भटपुरवा गांव की प्रसिद्धि स्कूलों में समय से ताले नहीं खुले। क्षेत्र के अधिकांश परिषदीय स्कूल समय से नहीं खुल रहे हैं और ना बंद हो रहे हैं। इसका असर इन विद्यालयों में पढ़ने वाले बच्चों पर पड़ रहा है। मालदह गांव स्थित स्कूल में बच्चों की सुबह 9:00 बजे ताला खोल रहे थे। वहीं शिक्षक गायब थे। सरैया स्थित विद्यालय के गेट पर भी सुबह के 9:15 बजे तक ताला लटका रहा। स्कूल में पढ़ने आए बच्चे गेट पर खड़े होकर स्कूल खुलने का इंतजार कर रहे थे। मनकपड़ा स्थित कम अपोजिट विद्यालय मैं 7 में से 2 अध्यापक ही उपस्थित मिले। अभिभावकों का कहना है कि स्कूलों में जब अध्यापक कि समय से उपस्थित नहीं रुक हो रहे हैं तो शिक्षा कैसे होगी। सीबीएससी अरविंद कुमार ने कहा कि शिकायत मिलने पर विद्यालय की जांच होगी।
88