उन्नाव। परिषदीय विद्यालयों में कायाकल्प के बाद अब माध्यमिक विद्यालयों का कायाकल्प किया जाएगा। काम शुरू करने से पहले डीएम की अध्यक्षता में गठित कमेटी जांच करेगी। प्रोजेक्ट अलंकार योजना में जिले के 22 राजकीय स्कूलों को चिह्नित किया गया है। इनमें स्मार्ट क्लास रूप और प्रयोगशाला के साथ अन्य सुविधाएं होंगी
जिले में संचालित हाईस्कूल व इंटर विद्यालयों की अब प्रोजेक्ट अलंकार योजना के तहत दशा सुधारी जाएगी। डीएम की अध्यक्षता में चार सदस्यीय कमेटी का गठन होगा। समिति चयनित विद्यालयों में जाकर उनका भौतिक सत्यापन करेगी। स्कूल में कमियों की क्रमवार सूची तैयार कर शासन को भेजी जाएगी। शासन स्तर से निर्णय लिया जाएगा कि सूची में शामिल कमियों में कौन-कौन से कार्य कराना आवश्यक है। ताकि विद्यालयों में गुणवत्तापरक शिक्षा के लिए व्यापक इंतजाम किए जा सकें। डीआईओएस राजेंद्र कुमार पांडेय ने बताया कि जिले में 22 राजकीय स्कूलों का चयन किया गया है। प्रोजेक्ट में अलग-अलग कार्य निर्धारित हैं। स्कूलों के चयन के बाद समिति का गठन कर विद्यालयों का निरीक्षण कराया जाएगा। उसके बाद सूची तैयार की जाएगी।
स्कूलों में पेयजल की सुविधा। बालक-बालिकाओं के लिए अलग-अलग शौचालय। अतिरिक्त कक्षों का निर्माण।
स्मार्ट क्लास रूम और प्रयोगशाला। चहारदीवारी व गेट लगाया जएगा। साइकिल स्टैंड। बहुउद्देश्यीय हाल। पुस्तकालय कक्ष। सोलर पावर सिस्टम। रेनवाटर हार्वेस्टिंग सिस्टम। खेल मैदान, बैडमिंटन, बालीवाल कोच व ओपेन जिम का निर्माण।