केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) द्वारा दिसंबर 2021 में आयोजित की जाने वाली केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा, 2021 (यानि सीटीईटी दिसंबर 2021) की तैयारी में जुटे उम्मीदवारों के लिए महत्वपूर्ण अलर्ट। यदि आपने सीटीईटी दिसंबर 2021 के लिए अभी तक आवेदन नहीं किया है, तो जल्द ही अपना रजिस्ट्रेशन कर लें क्योंकि सीबीएसई द्वारा सीईटी 2021 रजिस्ट्रेशन विंडो कल, 19 अक्टूबर 2021 को बंद कर दी जाएगी। हालांकि, उम्मीदवारों को आवेदन के बाद निर्धारित परीक्षा शुल्क का भुगतान 20 अक्टूबर की दोपहर 3.30 बजे तक कर लेना होगा और इसके बाद अप्लीकेशन फीस का वेरिफिकेशन 21 अक्टूबर तक होना है। बता दें कि सीटीईटी 2021 पंजीकरण की प्रक्रिया 20 सितंबर 2021 से शुरू हुई थी।
👉 यहां पर लिंक करके करें ऑनलाइन आवेदन
अप्लीकेशन करेक्शन 22 अक्टूबर से
सीबीएसई सीटीईटी 2021 शेड्यूल के अनुसार 21 अक्टूबर तक अप्लीकेशन प्रॉसेस कंपलीट होने के बाद उम्मीदवार अपने सबमिट किये गये ऑनलाइन आवेदन में सुधार या सीमित विवरणों में आवश्यक संशोधन कर पाएंगे। बोर्ड ने इसके लिए सीटीईटी 2021 अप्लीकेशन में करेक्शन के लिए विंडो 22 अक्टूबर से 28 अक्टूबर 2021 तक ओपेन रखने की घोषणा की है।
एक पेपर के लिए 1000 रुपये और दोनो के लिए 1200 का शुल्क
सीबीएसई द्वारा सीटीईटी परीक्षा में दो पेपरों का आयोजन किया जाता है। पहली कक्षा से लेकर 5वीं तक की कक्षा में शिक्षक बनने के इच्छुक उम्मीदवारों को पेपर 1 में सम्मिलित होना होगा, जबकि 6वीं से लेकर 8वीं तक की कक्षाओं के लिए शिक्षक बनने के लिए पेपर 2 में भाग लेना होगा। बोर्ड के सीटीईटी 2021 नोटिस के अनुसार द्वारा एक पेपर (पहला या दूसरा) के लिए परीक्षा शुल्क 1000 रुपये निर्धारित किया गया है, जबकि दोनो ही पेपर के लिए कुल 1200 रुपये का भुगतान किया जाना है। वहीं, एससी, एसटी और दिव्यांग उम्मीदवारों के लिए दोनो पेपर का शुल्क 600 रुपये ही है।
16 दिसंबर से 13 जनवरी तक होगी सीटीईटी परीक्षा
सीबीएसई द्वारा जारी सीटीईटी 2021 इंफॉर्मेशन बुलेटिन और 17 सितंबर 2021 के नोटिस के अनुसार सीटीईटी दिसंबर 2021 परीक्षा का आयोजन 16 दिंबसर से 13 जनवरी 2022 तक अलग-अलग तारीखों पर किया जाना है। उम्मीदवारों को आवंटित परीक्षा तारीख और समय की जानकारी बोर्ड द्वारा उन्हें जारी किये जाने वाले सीईटी 2021 एडमिट कार्ड से मिलेगी।