CTET 2021 : एनसीटीई गाइडलाइंस को मानते हुए सीबीएसई ने 55 फीसदी मार्क्स के साथ पोस्ट ग्रेजुएशन व तीन वर्षीय बीएड-एमएड इंटीग्रेटेड कोर्स वालों को भी आवेदन की इजाजत दे दी है। सीबीएसई द्वारा नोटिस में कहा गया है, ‘नेशनल काउंसिल ऑफ टीचर एजुकेशन, नई दिल्ली (एनसीटीई) द्वारा 13 अक्टूबर 2021 को जारी गैजेट नोटिफिकेशन नंबर 459 और 462 (55 प्रतिशत अंकों के साथ पोस्ट ग्रेजुएशन या समकक्ष ग्रेड और तीन वर्षीय इंटीग्रेटेड बीएड-एमएड कोर्स), इस तरह के उम्मीदवार भी नोटिफिकेशन में दी गई पात्रता शर्तों के अनुसार सीटीईटी दिसंबर 2021 के लिए आवेदन कर सकते हैं। सीटीईटी ऑनलाइन एप्लीकेशन के ड्रॉप बॉक्स में इसके मुताबिक बदलाव कर दिए गए हैं।’
इसके अलावा सीटीईटी के लिए लेह में भी परीक्षा केंद्र स्थापित किया गया है। ऐसे उम्मीदवार जो पहले आवेदन कर चुके हैं और अब अपनी परीक्षा केंद्र शहर की डिटेल में बदलाव करना चाहते हैं, वह 28 अक्टूबर से 3 नवंबर 2021 के बीच ऐसा कर सकेंगे।
उपरोक्त बातों को ध्यान में रखते हुए सीबीएसई ने सीटीईटी के लिए रजिस्ट्रेशन की अंतिम तिथि बढ़ा दी है। अब केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा ( सीटीईटी ) के लिए 25 अक्टूबर तक सीबीएसई सीटीईटी ( CBSE CTET ) की आधिकारिक वेबसाइट ctet.nic.in पर जाकर आवेदन किया जा सकता है। पहले आवेदन की अंतिम तिथि 19 अक्टूबर थी।