केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) ने दिसंबर में आयोजित होने वाली केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा (सीटेट/CTET) 2021 के लिए आवेदन पत्र में सुधार करने की सुविधा शुरू कर दी है। यह सुविधा आज 28 अक्तूबर 2021 से 3 नवंबर 2021 तक जारी रहेगी। जिन उम्मीदवारों ने सीटेट 2021 के लिए सफलतापूर्वक पंजीयन कराया है, वह अब आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर आवेदन पत्र में सुधार कर सकते हैं।
सीटेट दिसंबर 2021 परीक्षा के लिए पंजीयन प्रक्रिया का आयोजन 20 सितंबर 2021 से लेकर 25 सितंबर 2021 तक किया गया था। आधिकारि क नोटिफिकेशन के अनुसार जिन उम्मीदवारों ने सीटेट दिसंबर 2021 परीक्षा के लिए आवेदन कर दिया है, वह आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर 28 अक्तूबर 2021 से लेकर 3 नवंबर 2021 तक अपना शहर बदल सकते हैं। इसके अलावा उम्मीदवार आवेदन पत्र में दी गई जानकारी में सुधार भी कर सकते हैं। सीटेट परीक्षाओं का आयोजन 16 दिसंबर 2021 से लेकर 13 जनवरी 2022 तक कंप्यूटर आधारित टेस्ट के माध्यम से किया जाएगा।
उम्मीदवारों को यह भी सलाह दी जाती है कि वह अपनी स्कैन की गई फोटो, साइन और अन्य दस्तावेजों को दुबारा से देख लें। बोर्ड द्वारा इसके बाद सीटेट परीक्षा के आवेदन पत्र में सुधार का कोई अन्य मौका नहीं दिया जाएगा। उम्मीदवार इस बात का ध्यान रखें कि आवेदन पत्र में किसी भी तरह की गलत जानकारी पाए जाने पर बोर्ड द्वारा उन्हें वहिष्कृत कर दिया जाएगा।
सीटेट दिसंबर 2021 परीक्षा के लिए महत्वपूर्ण तारीखें
1. आवेदन पत्र जारी होने की तारीख- 20 सितंबर 2021
2. आवेदन करने की आखिरी तारीख (रिवाइज्ड) – 25 अक्तूबर 2021
3. आवेदन शुल्क जमा करने की आखिरी तारीख (रिवाइज्ड) – 26 अक्तूबर 2021 (शाम 3.30)
4. सीटेट दिसंबर 2021 परीक्षा के आवेदन में सुधार की तारीख – 28 अक्तूबर 2021 से लेकर 3 नवंबर 2021
5. सीटेट दिसंबर 2021 सत्र की परीक्षा- 16 दिसंबर 2021 से लेकर 13 जनवरी 2022 तक।