शिक्षक बनने का सपना देखने वाले सभी अभ्यर्थियों के लिए केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा (CTET) बेहद ही महत्वपूर्ण है। इस परीक्षा में सफल होने वाले अभ्यर्थी केंद्रीय विद्यालयों में पढ़ाने के पात्र माने जाते हैं। केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) द्वारा यह परीक्षा साल में 2 बार आयोजित की जाती है और इस बार इसका आयोजन 16 दिसंबर 2021 से 13 जनवरी 2022 के बीच किया जाना है।
आवेदन में सुधार का आखिरी मौका :
CTET 2021 के लिए आवेदन करने वाले अभ्यर्थियों को अपने आवेदन में सुधार करने का आखिरी मौका मिला है। दरअसल CBSE ने 28 अक्टूबर से CTET 2021 के लिए आवेदन करने वाले अभ्यर्थी के लिए करेक्शन विंडो खोल दिया है। अभ्यर्थी अपने आवेदन में CTET के आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर 3 नवंबर तक सुधार कर सकते हैं।
सैम्पल पेपर कर दिया गया है जारी :
CBSE ने केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा 2021 का सैंपल पेपर जारी कर दिया है। ये सैंपल पेपर CTET के आधिकारिक वेबसाइट पर जारी किए गए हैं। अभ्यर्थी CTET की आधिकारिक वेबसाइट पर विजिट करके सैम्पल पेपर देख सकते हैं।