पीलीभीत: उत्तर प्रदेश बेसिक शिक्षा परिषद के परिषदीय प्राथमिक और उच्च प्राथमिक विद्यालयों में पढ़ने वाले दिव्यांग श्रेणी के बच्चों के लिए वर्कशीट भेजनी शुरू कर दी गई। वर्कशीट पर दिव्यांग बच्चे काम कर लाभान्वित हो सकेंगे।
सामान्य बच्चों की भांति दिव्यांग श्रेणी के बच्चों के लिए वर्कशीट उपलब्ध कराने का निर्णय लिया गया। स्कूल में पढ़ने वाले दिव्यांग बच्चे वर्कशीट का लाभ उठा सकेंगे। बेसिक शिक्षा विभाग की ओर से परिषदीय प्राथमिक और उच्च प्राथमिक विद्यालयों को विषयवार वर्कशीट भेजने की कार्रवाई शुरू कर दी गई है। वर्कशीट उपलब्ध कराने के बाद स्कूल से रिसीविंग ली जा रही है। जिला समन्वयक (समेकित शिक्षा) राकेश पटेल ने बताया कि परिषदीय स्कूलों में वर्कशीट भेजना शुरू कर दिया गया है। दिव्यांग बच्चे वर्कशीट पर ही स्कूल का काम करेंगे, जो विषयवार उपलब्ध कराई जाएगी।