लखनऊ: बेसिक शिक्षा परिषद के विद्यार्थियों को नि:शुल्क स्कूल यूनिफार्म, जूता-मोजा, स्वेटर और स्कूल बैग के लिए राशि उनके माता-पिता (अभिभावकों ) के बैंक खाते में जमा की जाएगी। योगी सरकार ने शुक्रवार को 1 करोड़ 60 लाख से अधिक विद्यार्थियों को नि:शुल्क सामग्री वितरण के लिए 1800 करोड़ रुपये डायरेक्ट बेनिफिट ट्रांसफर (डीबीटी) से हस्तांतरित करने के प्रस्ताव को कैबिनेट बाई सर्कुलेशन मंजूरी दे दी।
प्रदेश सरकार के प्रवक्ता ने बताया कि प्रदेश में परिषदीय प्राथमिक, उच्च प्राथमिक विद्यालयों और सहायता प्राप्त प्राथमिक एवं पूर्व माध्यमिक विद्यालयों में अध्ययनरत विद्यार्थियों के लिए नि:शुल्क यूनीफार्म, स्वेटर, जूता-मोजा तथा स्कूल बैग की राशि उनके माता-पिता (अभिभावकों) के बैंक खाते में डीबीटी के जरिये जमा की जाएगी।
उन्होंने बताया कि राशि जमा कराने की पारदर्शी व्यवस्था की जाएगी और हस्तांतरित राशि का ऑडिट भी होगा। उन्होंने बताया कि इससे स्थानीय स्तर पर बाजार विकसित होगा और ग्रामीण क्षेत्रों में स्वरोजगार के अवसर बढ़ेंगे। उन्होंने बताया कि अभिभावक अपनी पसंद की दुकान से सामग्री खरीद सकेंगे। उन्होंने बताया कि अब तक नि:शुल्क सामग्री वितरण की व्यवस्था अलग-अलग प्रक्रिया से की जाती थी। इससे समय पर आपूर्ति करने की चुनौती बनी रहती थी और गुणवत्ता की भी शिकायत आती थी।