मंझनपुर: डीएल चतुर्थ सेमेस्टर का प्रश्न पत्र वायरल होने पर परीक्षा नियामक द्वारा मांगी गई रिपोर्ट डायट से भेज दी गई है। डीएलएड चतुर्थ सेमेस्टर की 27, 28 एवं 29 सितंबर को परीक्षार्थी परीक्षा में करीब 30 मिनट पहले ही परीक्षार्थियों की मोबाइल पर प्रश्न पत्र पहुंच रहा था। अमर उजाला ने 30 सितंबर के अंक में इसका खुलासा किया।
डांट प्रसाद स्वराज भूषण त्रिपाठी ने केंद्र व्यवस्थापक योग पर्यवेक्षकों से रिपोर्ट मांगी थी जिस पर केंद्र व्यवस्थापक योग परीक्षकों ने भेजी गई रिपोर्ट में खेल किया है। नेशनल इंटरमीडिएट कॉलेज की केंद्र व्यवस्थापक की रिपोर्ट के मुताबिक परीक्षा शांतिपूर्ण संपन्न कराई गई है। किसी भी प्रकार की अनियमितता नहीं पाई। इसी तरह जवाहरलाल नेहरू इंटर कॉलेज सरसवां केंद्र व्यवस्थापक द्वारा सौंपी गई रिपोर्ट के मुताबिक इस प्रकार का कोई प्रकरण उनके उनके संज्ञान में नहीं आया। करारी इंटर कॉलेज करारी के केंद्र व्यवस्थापक की रिपोर्ट के मुताबिक नकल विहीन एवं शांतिपूर्ण ढंग से परीक्षा संपन्न कराई गई। कस्तूरबा गांधी कन्या इंटर कॉलेज भरवारी की केंद्र व्यवस्थापक ने अपनी रिपोर्ट के मुताबिक पर्यवेक्षकों की निगरानी में प्रश्न पत्र के बंडल को खोला गया है।
सचिव के सवालों का नहीं दे सके जवाब
d.ed चतुर्थ सेमेस्टर की परीक्षा के अभ्यर्थियों के पास करीब आधे घंटे पहले एक प्रश्न-पत्र पहुंच जा रहे थे इस पर परीक्षा नियामक प्राधिकारी सचिव ने केंद्र व्यवस्थापक से रिपोर्ट तलब की थी। केंद्र व्यवस्थापक को और परिवेश को द्वारा भेजी गई रिपोर्ट में कहीं पर भी सचिव द्वारा पूछे गए सवालों का जवाब नहीं है। सचिव ने सवाल किया था कि परीक्षा प्रारंभ होने से कुछ समय पहले प्रश्नपत्र व्हाट्सएप पर वायरल हो रहे थे लेकिन किसी भी केंद्र व्यवस्थापक एवं पर्यवेक्षक ने सोशल मीडिया में वायरल प्रश्न पत्र का जिक्र ही नहीं किया।
बोले डाइट प्राचार्य
डीएलएड परीक्षा के संबंध में परीक्षा नियामक प्राधिकारी सचिव ने रिपोर्ट मांगी थी सभी केंद्र व्यवस्थापक एवं पर्यवेक्षकों से रिपोर्ट मंगा कर भेज दी गई है मथुरा जिले के पेपर वायरल होने की जानकारी मिली है वहां पर गणित का पेपर रद्द भी कर दिया गया है:- स्वराज भूषण त्रिपाठी डाइट प्राचार्य