प्रयागराज: सर्वशिक्षा अभियान कार्यालय परिसर स्थित प्राथमिक विद्यालय मम्फोर्डगंज में पहल जनकल्याण समिति एवं सेवा संस्थान की ओर से शनिवार को डेस्क-बेंच, स्टेशनरी, पानी की बोतल, पेंसिल बॉक्स, मिठाई आदि का वितरण किया गया। डेस्क-बेंच पर बैठकर बच्चे प्रसन्न दिखे। मुख्य अतिथि नगर शिक्षा अधिकारी ज्योति शुक्ला ने पहल जनकल्याण समिति की अध्यक्ष वंदना सिंह के प्रयास की सराहना की। भाजपा के राष्ट्रीय प्रशिक्षण अभियान के प्रदेश सहसंयोजक डॉ. शैलेश कुमार पांडेय ने कहा कि विद्यालय में बेहतर सुविधाओं की स्थापना से न सिर्फ बच्चों का नामांकन बढ़ेगा बल्कि बच्चों के अध्ययन के लिए बेहतर वातावरण का निर्माण भी होगा। संस्था ने प्राथमिक विद्यालय रसूलाबाद एवं प्राथमिक विद्यालय मम्फोर्डगंज को गोद लिया है और उनके सुधार पर कार्य कर रहे हैं। प्रधानाध्यापिका सीमा श्रीवास्तव ने अतिथियों का स्वागत किया। मध्यान्ह भोजन योजना के जिला समन्वयक राजीव त्रिपाठी, अजय अग्रवाल, डॉ. रवींद्र प्रताप, राम औतार गुप्ता, शिक्षामित्र रीना सिंह, अनुराग, विशाल, अमन, सुमित आदि रहे।
80