सुल्तानपुर। 69 हजार शिक्षक भर्ती प्रक्रिया के तीसरे चरण में नियुक्त हुए 131 शिक्षकों को दिवाली के पहले वेतन मिलने की उम्मीद बढ़ गई है। अधिकांश शिक्षकों के हाईस्कूल एवं इंटरमीडिएट के अंकपत्र-प्रमाणपत्र ऑनलाइन सत्यापित किए जा चुके हैं। शपथ पत्र लेकर पहले वेतन का भुगतान किया जाएगा।
69 हजार शिक्षक भर्ती प्रक्रिया के तीसरे चरण में 23 जुलाई को 131 शिक्षकों को नियुक्ति पत्र वितरित किया गया था। तब से अभी तक शिक्षकों की उपस्थिति जिला मुख्यालय पर ली जा रही है। अभी तक शासन की ओर से विद्यालय आवंटित नहीं किए गए हैं। लगभग तीन माह बीतने को हैं, शिक्षकों को पहला वेतन नसीब नहीं हुआ है। बीएसए दीवान सिंह यादव ने बताया कि दिवाली के पहले शिक्षकों को पहला वेतन भुगतान करने की पूरी तैयारी है। अधिकतर शिक्षकों के हाईस्कूल एवं इंटरमीडिएट के अभिलेख ऑनलाइन सत्यापित हो गए हैं। सभी शिक्षकों से शपथ पत्र लेकर वेतन आदेश जारी किया जाएगा। ताकि दिवाली के पूर्व नवनियुक्त शिक्षक पहला वेतन पा सकें।