दिवाली और छठ पर्व पर रोडवेज ने यात्रियों की भीड़ को देखते हुए अतिरिक्त बसों की संख्या बढ़ा दी है। रोडवेज द्वारा पर्व के मद्देनजर 148 अतिरिक्त बसों को चलाने की तैयारी की गई है। इसके अलावा पर्व के मौके पर दो नवंबर से 11 नवंबर तक कार्य करने वाले चालक, परिचालक को रोडवेज द्वारा प्रोत्साहन राशि भी दी जाएगी
दिल्ली से आने वाली ट्रेनों में लंबी प्रतीक्षा सूची को देखते हुए रोडवेज ने दिवाली के पूर्व वहां से प्रयागराज के लिए कुल 75 बस चलाने की घोषणा पिछले दिनों की थी। अब एक नवंबर से दिल्ली से कानपुर होते हुए प्रयागराज के लिए 19 बसें चलाई जाएंगी। इस तरह से चार नवंबर तक 76 बसों का संचालन हो जाएगा। इसके अलावा दिल्ली से लखनऊ के रास्ते हर रोज नौ अतिरिक्त बसें चलाने की बात कही गई है
इस दौरान सर्वाधिक 34 बसें प्रयागराज-लखनऊ मार्ग पर चलाई जाएंगी। फैजाबाद मार्ग पर 20, कानपुर मार्ग पर 24, वाराणसी मार्ग पर 24, जौनपुर-गोरखपुर मार्ग पर 26, मिर्जापुर मार्ग और बांदा मार्ग पर 10-10 अतिरिक्त बसें चलाई जाएंगी। इस दौरान दो से 11 नवंबर तक हर रोज काम करने वाले चालकों और परिचालकों को प्रोत्साहन राशि भी दी जाएगी। रोडवेज के क्षेत्रीय प्रबंधक टीकेएस बिसेन ने बताया कि प्रोत्साहन राशि का लाभ वर्कशॉप में काम करने वाले कर्मचारियों को भी मिलेगा।
प्रोत्साहन भत्ता का इस तरह से मिलेगा लाभ
न्यूनतम नौ दिन काम करने वाले नियमित और संविदा चालक/परिचालक जो हर रोज न्यूनतम 300 किमी की दर से 2700 किमी चलते हैं, उन्हें 350 की दर से 3150 रुपये दिए जाएंगे।
न्यूनतम दस दिन काम करने वाले नियमित और संविदा चालक/परिचालक जो हर रोज न्यूनतम 300 किमी की दूर से 3000 किमी चलते हैं तो उन्हें 400 प्रतिदिन की दर से 4000 रुपये दिए जाएंगे।
डिपो और क्षेत्रीय कार्यशाला के तकनीकी कर्मचारी जो नौ दिन उपस्थित होते हैं उन्हें एक हजार और दस दिन उपस्थित होने वालों को 1200 रुपये की एकमुश्त राशि दी जाएगी।