फतेहपुर। बेसिक शिक्षा विभाग द्वारा संचालित प्राथमिक एवं उच्च प्राथमिक विद्यालयों में अब प्रार्थना सभा बदले स्वरूप में देखने को मिलेगी। सोमवार को डायट परिसर में डीएम अपूर्वा दुबे ने प्रार्थना का पंचांग अभियान का शुभारंभ किया। यह कार्यक्रम नीति आयोग व पीरामल फाउंडेशन के संयुक्त तत्वाधान में संचालित हो रहा है।
सभी एसआरजी एआरपी तथा प्रत्येक ब्लॉक से चयनित तीन तीन प्रेरक शिक्षको के प्रशिक्षण से किया गया। बताया गया कि अभियान के माध्यम से सभी परिषदीय विद्यालयों के प्रार्थना सभा को विभिन्न गतिविधियों के द्वारा छात्रों में आत्मविश्वास जागृत करना, विद्यालयी परिवेश एवं अनुशासन की बेहतर समझ विकसित करना तथा व्यवहार में सकारात्मक परिवर्तन लाना है। डीएम ने कहा कि शिक्षक इच्छा शक्ति से दृण संकल्पित होकर अपने दायित्व का निर्वहन करें, ड्रॉप आउट बच्चों को नामांकन करें। पांच सप्ताह तक चलने वाले इस अभियान में साप्ताहिक विजेता एवं अभियान विजेता घोषित कर पुरस्कृत किया जाएगा। इस मौके पर बीएसए संजय कुमार कुशवाहा, डायट प्राचार्य नजरुददीन अंसारी समेत एआरपी एवं एसआरजी और फाउंडेशन के पदाधिकारी शामिल रहे।