DSSSB Junior Clerk Admit Card 2021: दिल्ली सबऑर्डिनेट स्टॉफ सेलेक्शन कमीशन, (Delhi Subordinate Staff Selection Commission, DSSSB) ने नवंबर महीने में आयोजित होने वाली परीक्षा के संबंध में नोटिफिकेशन जारी किया है। इसके अनुसार, पोस्ट कोड 13/20 परीक्षा तिथि ऑफिशियल वेबसाइट dsssb.delhi.gov.in पर जारी की है। ऐसे में, जिन उम्मीदवारों ने कंप्यूटर आधारित परीक्षा के लिए पंजीकरण प्रक्रिया पूरी कर ली है, वे आधिकारिक अधिसूचना dsssb.delhi.gov.in और dsssbonline.nic.in पर देख सकते हैं। बता दें कि यह परीक्षाएं 09, 11, 12, 13, 15, 16 और 17 नवंबर, 2021 को आयोजित होने वाली है।
आयोग ने DSSSB जूनियर क्लर्क ऑफ़लाइन परीक्षाओं के संबंध में डिटेल्स उम्मीदवारों को एसएमएस भेजे हैं। यह परीक्षा राज्य भर के विभिन्न परीक्षा केंद्रों में COVID 19 प्रोटोकॉल का सख्ती से पालन करते हुए आयोजित की जाएगी। परीक्षा पहले अप्रैल 2021 में आयोजित होने वाली थी। हालांकि, देश भर में COVDI 19 महामारी के कारण इसमें देरी हुई। उम्मीदवारों को DSSSB जूनियर क्लर्क एडमिट कार्ड 2021 और 13/20 DSSSB परीक्षा तिथि अधिसूचना डाउनलोड करने के लिए नीचे दिए आसान स्टेप्स को फाॅलो करना होगा।
DSSSB Junior Clerk Admit Card 2021: 13/20 DSSSB परीक्षा तिथि और एडमिट कार्ड से जुड़ा नोटिफिकेशन ऐसे करें डाउनलोड
उम्मीदवार सबसे दिल्ली अधीनस्थ कर्मचारी चयन आयोग, डीएसएसएसबी की आधिकारिक वेबसाइट dsssb.delhi.gov.in और dsssbonline.nic.in पर जाएं। इसके बाद होमपेज के बाएं कोने पर उपलब्ध ‘परीक्षा और परिपत्रों की सूचना’ सेक्शन पर जाएं।लिंक पर क्लिक करें, “नवंबर 2021 के लिए ऑनलाइन परीक्षा की अधिसूचना”। इसके बाद यह आपको एक नई विंडो पर रीडायरेक्ट करेगा, जहां आप पीडीएफ फाइल डाउनलोड कर सकते हैं।भविष्य के संदर्भ के लिए अधिसूचना की जांच करें, डाउनलोड करें और उसका प्रिंटआउट लें।