सिद्धार्थनगर। बीएसए ने दूसरे के अभिलेख पर धोखाधड़ी कर नौकरी हासिल कर जिले में तैनात रहे छह फर्जी शिक्षकों को बर्खास्त कर दिया है।
बढ़नी ब्लॉक के नजरगढ़ प्राथमिक विद्यालय में तैनात रहे मोहनलाल, पूर्व माध्यमिक विद्यालय खुरहुरिया में तैनात बृजेश कुमार सिंह, ढेकहरी खुर्द में तैनात मनीष कुमार सिंह, जोगिया ब्लॉक के सबुई प्राथमिक विद्यालय में तैनात विंध्याचल राम, मिठवल ब्लॉक के प्राथमिक विद्यालय अहिरौली में तैनात देवकीनंदन को बर्खास्त कर दिया गया है।
बीएसए ने संबंधित खंड शिक्षा अधिकारियों को बर्खास्त शिक्षकों के विरुद्ध केस दर्ज कराने के निर्देश दिए हैं।
90
previous post