प्रतापगढ़: जिले के मगरौरा ब्लॉक में 12 साल से नौकरी कर रहे बेसिक शिक्षा विभाग की 11 शिक्षकों के अभिलेख शुक्रवार को एसटीएफ ने अपने कब्जे में ले लिया। आशंका जताई जा रही है कि वर्ष 2009 में इन शिक्षकों की फर्जी अभिलेखों के सहारे नौकरी हासिल कर ली थी एसटीएफ की जांच के बाद इन शिक्षकों के खिलाफ मुकदमा दर्ज हो सकता है । विभागीय अफसरों ने इस मामले में चुप्पी साधी हुई है। इधर कुंडा ब्लॉक के प्रायमरी स्कूल अहिबारनपुर में तैनात शिक्षक रोहित यादव की बीएससी और b.ed की डिग्री फर्जी मिली। विभाग की तरफ से उन्हें नोटिस भेजा गया है।
शुक्रवार को अचानक जिले में पहुंची एसटीएफ ने मगरौरा ब्लाक में तैनात 11 शिक्षकों की नियुक्ति संबंधी सभी दस्तावेज अवश्य पुस्तिकाएं कब्जे में ले ली। माना जा रहा है कि जांच के बाद ही शिक्षकों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया जा सकता है। विभागीय अधिकारी अभी भी पूरा मामला दबाएं हुए हैं। हालांकि पूर्व में एसटीएफ की रिपोर्ट पर पूर्व बीएसए ने 2 शिक्षकों के वेतन भुगतान पर रोक लगा दी थी। दोनों शिक्षक मेडिकल पर चले गए और 2 माह की छुट्टी के बाद अब लौटने पर वेतन की मांग कर रहे। विभागीय अधिकारी एसटीएफ की सक्रियता को देखते हुए वेतन भुगतान करने के लिए राजी नहीं है इधर कुंडा विकासखंड प्राइमरी स्कूल अहिबारनपुर में 12 वर्ष से तैनात प्रधानाध्यापक रोहित यादव b.ed और बीएससी की डिग्री फर्जी मिली विभाग ने नोटिस देकर स्पष्टीकरण तलब किया। है।