दीनदयाल उपाध्याय गोरखपुर विश्वविद्यालय में स्नातक एवं परास्नातक की कक्षाओं में प्रवेश की प्रक्रिया 28 व 29 अक्तूबर को पूरी हो जाएगी। अब बची सीटों एवं कोटा के अंतर्गत ही प्रवेश के लिए कट ऑफ विभाग की ओर से जारी किया जाएगा।
कुलसचिव ने बताया कि ऐसे सभी छात्र जो पूर्व में किन्हीं कारणों से प्रवेश के लिए हुई काउंसिलिंग में शामिल नहीं हो सके हैं, उन्हें सीटों की उपलब्धता व मेरिट के आधार पर प्रवेश दिया जाएगा। नवंबर से नियमित रूप से कक्षाएं प्रारंभ हो जाएंगी।
एमएससी प्लांट बायोटेक्नोलॉजी, एमएससी बायो इंफार्मेटिक्स (26 अक्तूबर)
अनारक्षित वर्ग – (10-12:30)
अन्य पिछड़ा वर्ग – (12:30-2:30)
एससी, एसटी- (12:30-2:30)
ईडब्ल्यूएस- (12:30-2:30)
एमएससी इंडस्ट्रियल केमिस्ट्री
27 अक्तूबर को सुबह 10:30 बजे से एमएससी केमिस्ट्री की प्रवेश परीक्षा में शामिल समस्त संवर्ग के अभ्यर्थी एमएससी इंडस्ट्रियल केमिस्ट्री में प्रवेश के लिए अर्ह हैं।