दीनदयाल उपाध्याय गोरखपुर विश्वविद्यालय के स्नातक और परास्नातक के विभिन्न विषयों में प्रवेश के संबंध में चल रही अंतिम चरण की काउंसिलिंग प्रक्रिया बृहस्पतिवार को भी दीक्षा भवन समेत विभिन्न विभागों में जारी रही। जहां विद्यार्थियों को मेरिट और काउंसिलिंग के मुताबिक दाखिला मिला। शुक्रवार को प्रवेश के लिए विवि प्रशासन ने प्रवेश की कटऑफ लिस्ट भी जारी कर दिया है।
शुक्रवार को यह होगा कट ऑफ
एमए राजनीति विज्ञान (सुबह 10-12 बजे)
रिक्त छह सीटों पर अनारक्षित संवर्ग से 110 अंक पाने वाले अभ्यर्थी
अनुसूचित जाति से 82 अंक और अनुसूचित जनजाति व ईडब्ल्यूएस के समस्त अभ्यर्थी।
एमकॉम (सुबह 10-11 बजे तक)
एक सीट पर प्रवेश के लिए : प्रतीक्षा सूची द्वितीय अन्य राज्यों के अभ्यर्थी।
एमए अंग्रेजी (सुबह 10-11 बजे तक)
अनारक्षित श्रेणी में 104 अंक या इससे अधिक
अन्य पिछड़ा वर्ग- 82 अंक या इससे अधिक
अनुसूचित जाति/ जनजाति सभी अभ्यर्थी
ईडब्ल्यूएस में सभी अभ्यर्थी
फूड टेक्नोलॉजी
सुबह 10 से 2 बजे तक समस्त अभ्यर्थी
एमए इतिहास (सुबह12-2 बजे तक)
ईडब्ल्यूएस में पांच, अनुसूचित जाति में तीन, अनुसूचित जनजाति में दो सीट पर
समस्त अभ्यर्थी, अनारक्षित संवर्ग में 124 अंक या इससे अधिक
एमए प्राचीन इतिहास (सुबह 10-2 बजे)
विशेष संवर्ग, क्षैतिज आरक्षण- समस्त
अन्य पिछड़ा वर्ग- 106-52 अंक
अनुसूचित जाति- 106-54 अंक
अनुसूचित जनजाति- समस्त
आर्थिक रूप से कमजोर- समस्त
एमएससी प्लांट बॉयोटेक्नोलॉजी, एमएससी बॉयोइंफार्मेटिक्स
अनारक्षित एवं सभी संवर्ग में (सुबह 10-11:30 बजे)
बीकॉम (बैंकिंग एंड इंश्योरेंस)
सुबह 11-12 बजे तक अनारक्षित श्रेणी में 102 अंक तक
अन्य पिछड़ा वर्ग- 98 अंक तक
अनुसूचित जाति- 68 अंक तक
अन्य राज्यों के प्रति-दो सीटें
एमएड शिक्षाशास्त्र
12:30 बजे से, अन्य पिछड़ा वर्ग एक सीट पर समस्त अभ्यर्थी
बीए (10-12 बजे)
अनारक्षित संवर्ग- 84 अंक
अन्य पिछड़ा वर्ग- 72 अंक
अनुसूचित जाति- 60 अंक
अनुसूचित जनजाति/ आर्थिक रूप से कमजोर
समस्त विद्यार्थी छात्राएं
बीजे (11से 1 बजे)
अन्य पिछड़ा वर्ग
अनुसूचित जाति
अनुसूचित जनजाति
आर्थिक रूप से कमजोर में उत्तीर्ण सभी अभ्यर्थी
बीसीए (सुबह 10-11 बजे तक)
अनुसूचित जाति- 42 या इससे अधिक अंक
बीएड : प्रायोगिक परीक्षा नौ नवंबर को
शिक्षा संकाय के बीएड द्वितीय वर्ष सत्र-2021 के विद्यार्थियों की प्रायोगिक परीक्षा नौ नवंबर को सुबह 10 बजे से (महाराणा प्रताप परिसर) शिक्षाशास्त्र विभाग में संपन्न होगी। छात्र पाठयोजना के साथ समय से उपस्थित हो जाएं।
30 तक जमा कराएं प्रविष्टि
हिंदी विभाग की ओर से आजादी का रंगोत्सव के अंतर्गत निबंध लेखन और काव्य लेखन प्रतियोगिता का आयोजन किया जाएगा। हिंदी विभाग के आचार्य प्रो दीपक प्रकाश त्यागी ने बताया कि निबंध का विषय भारतीय स्वतंत्रता संग्राम: उपलब्धि एवं दिशाएं (1000 शब्द) है। काव्य लेखन में राष्ट्रभक्ति, साहस, देशप्रेम से संबंधित स्वरचित रचना होनी चाहिए। 30 अक्तूबर तक प्रविष्टि को हिंदी विभाग में जमा कराया जा सकता है।