बांदा। 18 माह बीत जाने के बाद भी डीआईओएस द्वारा एनपीएस की धनराशि न जमा करने पर शिक्षक संघ आक्रोशित है। उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षक संघ (ठकुराई गुट) जिलाध्यक्ष डॉ. गणेश सिंह पटेल और जिला मंत्री मो. बाकर ने बताया कि अगर जल्द शिक्षकों के खाते में एनपीएस धनराशि नहीं भेजी गई तो 22 अक्टूबर से अनिश्चित कालीन क्रमिक अनशन करेंगे।
जिलाध्यक्ष ने बताया कि प्रत्येक शिक्षक के आठ से 10 लाख रुपये उनके प्रान खातों में नहीं जमा कराए जा रहे हैं। एनपीएस की धनराशि प्रान खातों में जमा न होने के कारण सेवानिवृत्त हो रहे शिक्षकों को मात्र 1000-1500 रुपये पेंशन बन रही है। 5 वर्ष बीत जाने के बाद एनपीएस धनराशि को कार्यालय द्वारा जमा नहीं कराया जा सका।