उत्तर प्रदेश की 43 हजार से अधिक ग्राम पंचायतों में पंचायत सहायक/अकाउंटेंट कम डाटा इंट्री आपरेटर के चयन की कार्रवाई पूरी हो गई है। शेष में चयन का कम चल रहा है। हालांकि चयनित पंचायत सहायकों से अनुबंध की कार्रवाई में सुस्ती बनी हुई है। चयनित में से एक तिहाई का भी अनुबंध नहीं हो सका है।
प्रदेश सरकार ने सभी 58,189 ग्राम पंचायतों में पंचायत सहायक/अकाउंटेंट कम डाटा इंट्री आपरेटर की नियुक्ति का एलान किया था। आवेदन से नियुक्ति तक की कार्रवाई 10 सितंबर तक पूरी होनी थी। मगर यह कार्रवाई तय शिड्यूल पर पूरी नहीं हो पाई है।
शनिवार शाम तक 43,743 ग्राम पंचायतों में चयन हो पाया था। जिलों ने यह ब्योरा पंचायतीराज विभाग के पोर्टल पर ऑनलाइन अपडेट किया है। अभी करीब 15 हजार पंचायत सहायकों का चयन बाकी है। इसी तरह चयनित पंचायत सहायकों के अनुबंध संबंधी कार्रवाई भी काफी धीमी है। चयनित अभ्यर्थियों में से अब तक 13,694 का ही अनुबंध हो सका है।
पंचायतीराज विभाग के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि पूरे प्रदेश में चयन संबंधी कार्रवाई चल रही है। इलाहाबाद हाईकोर्ट की लखनऊ पीठ ने पंचायत सहायकों की चयन प्रक्रिया जारी रखने की अनुमति देते हुए तैनाती पर रोक लगा दी है।
अदालत ने इस भर्ती से संबंधी शासनादेश को चुनौती देने वाली याचिकाओं पर अपर मुख्य सचिव पंचायतीराज से राज्य सरकार का पक्ष पेश करने को कहा है। अगली सुनवाई 13 अक्तूबर को नियत है। तब तक चयन संबंधी कार्रवाई पूरी हो जाने की उम्मीद है। आगे की कार्रवाई कोर्ट के आदेश के मुताबिक की जाएगी।