वाराणसी।
बेसिक शिक्षकों से गैर शैक्षिणक काम कराने से नाराजगी बढ़ती जा रही है। डीबीटी और एमडीएम की ऑनलाइन फीडिंग का दबाव बनाने के विरोध में शुक्रवार को सभी ब्लॉक के शिक्षकों ने उच्चाधिकारियों को संबोधित ज्ञापन खंड शिक्षाधिकारियों को दिया। शिक्षकों की मांग है कि डेटा इंट्री का काम बीआरसी पर तैनात कंप्यूटर ऑपरेटरों से कराया जाए।
चिरईगांव ब्लॉक पर उत्तर प्रदेशीय जूनियर हाईस्कूल पूर्व माध्यमिक शिक्षक संघ के प्रांतीय नेतृत्व के निर्देश पर शिक्षकों ने इस व्यवस्था पर विरोध जताया। उनका कहना था कि शिक्षकों को जरूरी संसाधन और प्रशिक्षण दिए बिना ही जबरन उनसे फीडिंग का काम कराया जा रहा है। प्राथमिक और उच्च प्राथमिक शिक्षकों ने महानिदेशक स्कूल शिक्षा एवं परियोजना निदेशक को संबोधित पत्रक स्कंद गुप्त खंड शिक्षाधिकारी चिराईगांव को सौंपा। पत्रक देने वालों में जूनियर शिक्षक संघ के अध्यक्ष रविंद्रनाथ यादव, मंत्री राजीव कुमार उपाध्याय, शिवकुमार विश्वकर्मा, प्रमोद कुमार सिंह यादव, मुन्ना प्रसाद, प्रशांत कुमार उपाध्याय, राकेश कुमार, प्रीती शुक्ला, आरती गौतम, प्राथमिक शिक्षक संघ के अध्यक्ष ज्योतिभूषण त्रिपाठी, शिक्षामित्र संघ के जिलाध्यक्ष अमरेंद्र दुबे, अनुदेशक संघ के जिलाध्यक्ष गणेश दत्त यादव, विशिष्ट बीटीसी के जिला महामंत्री अशोक यादव, संतोष कुमार, दशरथ मौर्य सहित सैकड़ों शिक्षक मौजूद थे।
पिंडरा ब्लॉक में जूनियर हाईस्कूल शिक्षक संघ के बैनर तले जुटे शिक्षकों ने ब्लॉक संसाधन केंद्र मंगारी पर एकत्र होकर खंड शिक्षाधिकारी मंगरु राम के माध्यम से महानिदेशक स्कूल शिक्षा उत्तर प्रदेश को संबोधित पत्रक सौपा। इस दौरान ब्लॉक मंत्री सत्यनारायण वर्मा, राजेश सिंह, ओमकार सिंह, विनोद कुमार पांडेय, अरूण सिंह, दयाराम समेत अनेक शिक्षक उपस्थित रहे। बड़ागांव के शिक्षकों ने भी इस संबंध में विरोध दर्ज कराया।