सुवंसा। गौरा के प्राथमिक विद्यालय हरपुरसौंध के प्रधानाध्यापक राकेश कुमार ने महामारी के दौर में आई कन्वर्जन कास्ट को अपने खाते में जमा करा लिया। इसे लेकर अब अभिभावक हंगामा कर रहे हैं। प्रधानाध्यापक स्कूल छोड़कर बीते 20 दिन से फरार बताया जा रहा है।
प्रधानाध्यापक राकेश कुमार ने 154 छात्रों में से कुछ छात्रों को 76 दिन का राशन और पैसा दिया। आरोप है कि उसके बाद 49 दिन के 37,503 रुपये और 138 दिन के 1,05,622 रुपये अपने बैंक खाते में ट्रांसफर कर लिए। अभिभावकों के पूछने पर विभागीय कमी बताकर पिछले छह महीने से गुमराह कर रहे थे। ग्रामीणों ने इसकी शिकायत कर दी। शिक्षा अधिकारियों की जांच में एमडीएम के अलावा अन्य मदों को मिलाकर प्रधानाध्यापक पर दो लाख चार हजार रुपये के गबन का आरोप है। शिक्षा विभाग अब गुपचुप तरीके से जांच कर कार्यवाही कर रहा है। जिससे ग्रमीणों में आक्रोश है। वहीं प्रधानाध्यापक पिछले 20 दिनों से फरार बताया जा रहा है। ग्रामीण स्कूल आकर हंगामा करते है। सम्बंधित के खिलाफ कार्रवाई की मांग करते हैं। इस संबंध में खंड शिक्षा अधिकारी गौरा विमलेश कुमार तिवारी ने बताया कि ग्रामीणों की शिकायत सही है। मामले में प्रधानाध्यापक का वेतन रोक दिया गया है। रिकवरी के आदेश दिए गए हैं।