मेरठ। स्कूलों में कोविड के चलते हाईजीन एंड क्लीन सेक्रेटरी का पद भी तैयार कर दिया गया है। स्कूलों की अनुशासन समिति के गठन में ही यह निर्णय लिया गया। बीमारियों के कहर के चलते स्कूल में इस पद को सृर्जित करने के बाद नोडल अधिकारी भी बनाया जाएगा।सहोदय के सचिव राहुल केसरवानी का कहना है कि अनुशासन समिति के गठन के समय अब स्कूल ने निर्णय किया है कि यह पद भी दें ताकि कोविड व अन्य बीमारियों के प्रति छात्र सचेत रहें। पहले ही बचाव रहे और इससे अच्छे ही परिणाम मिलेंगे।
माध्यमिक स्कूलों में आरोग्य वाटिका
माध्यमिक स्कूलों में आरोग्य वाटिका भी बनाई जाएगी। इसके तहत स्कूलों में औषधीय पौधों को लगाया जाएगा ताकि वह प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने को लेकर जा सकें। वर्तमान समय की जरूरत को देखते हुए वह औषधीय पौधों की अच्छी जानकारी रखें। इसमें गिलोय, अश्वगंधा, नीम, तुलसी, मरवा, चंदन, स्टीविया, हारशृंगार, हल्दी, चंदन, सहजन, अमरूद आदि पौधे शामिल हैं।