बैचलर डिग्री पूरी कर चुके उम्मीदवारों के लिए आईबीपीएस ने बैंक PO के 4 हजार पदों पर भर्ती निकाली है। 19 अक्टूबर को इसका आधिकारिक नोटिफ़िकेशन भी जारी कर दिया गया है। जिसमें भर्ती की आवेदन, चयन, व अन्य सभी जानकारियां साझा कर दी गई हैं।
ibps recruitment – फोटो : अमर उजाला
ख़बर सुनें
विस्तार
अक्सर ग्रैजुएशन पास करने के बाद युवा अभ्यर्थी एक बेहतर करियर की तलाश करना शुरू कर देते हैं। जहां उन्हें आकर्षक मासिक वेतन के साथ-साथ अन्य सुविधाओं का भी लाभ मिल सके। आज इस लेख में एक ऐसे ही शानदार करियर विकल्प के बारे में जानकारी साझा करने जा रहे हैं, जिसके बाद ग्रैजुएट पास उम्मीदवार एक बेहतर नौकरी पान का सपना पूरा कर सकते हैं। बता दें कि इंस्टिट्यूट ऑफ बैंकिंग पर्सनल सेलेक्शन कमीशन (IBPS) ने प्रोबेशनरी ऑफिसर (PO)/मैनेजमेंट ट्रेनी पदों पर योग्य उम्मीदवारों की भर्ती आयोजित की है। इस भर्ती के माध्यम से कुल 4,135 रिक्त पदों को भरा जाएगा। जानकारी के अनुसार इस भर्ती के लिए आईबीपीएस द्वारा बीते 19 अक्टूबर को आधिकारिक नोटिफिकेशन जारी किया जा चुका है। बैंक में करियर बनाने की इच्छा रखने वाले ग्रैजुएट उम्मीदवारों के पास इस भर्ती में शामिल होने का यह सबसे सुनहरा अवसर है। इस भर्ती की आवेदन प्रक्रिया शुरू हो चुकी है, जिसके लिए अंतिम तारीख 10 नवंबर तय है। आवेदन करने के इच्छुक एवं पात्र अभ्यर्थी आवेदन करने से पहले ऑफिशियल नोटिफिकेशन की जांच कर लें और आवेदन, सिलेक्शन प्रॉसेस से जुड़ी सभी जानकारी प्राप्त कर आवेदन प्रक्रिया पूरी कर सकते हैं।
न्यूनतम शैक्षिणक योग्यता व आयुसीमा
इस भर्ती में अप्लाई करने के लिए उम्मीदवारों को कम से कम किसी भी मान्यता प्राप्त संस्थान से ग्रैजुएट होना जरूरी है। साथ ही उम्मीदवार की आयुसीमा 20 से 30 वर्ष के बीच होनी चाहिए।