IBPS PO Recruitment 2021 : आईबीपीएस पीओ भर्ती का नोटिफिकेशन जारी, 4135 वैकेंसी, कल से करें आवेदन
IBPS PO Recruitment 2021 : बैंकिंग कार्मिक चयन संस्थान ( आईबीपीएस ) ने विभिन्न बैंकों में प्रोबेशनरी ऑफिसर ( पीओ ) की भर्ती का नोटिफिकेशन (CRP PO/MT-XI for vacancies of 2022-23) जारी कर दिया है। इस भर्ती के तहत बैंकों में पीओ के 4135 पद भरे जाएंगे। ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया आईबीएस की आधिकारिक वेबसाइट ibps.in पर 20 अक्टूबर से शुरू होंगी। आवेदन की अंतिम तिथि 10 नवंबर 2021 है।
इस नोटिफिकेशन के जरिए बैंक ऑफ बड़ौदा, बैंक ऑफ इंडिया, बैंक ऑफ महाराष्ट्र, कैनरा बैंक, सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया, इंडियन बैंक, इंडियन ओवरसीज, पंजाब नेशनल बैंक, पंजाब एण्ड सिंध बैंक, यूको बैंक और यूनियन बैंक ऑफ इंडिया में प्रॉबेशनरी ऑफिसर / मैनेजमेंट ट्रेनी के पदों के लिए योग्य उम्मीदवारों से आवेदन मांगे गए हैं।
योग्यता
किसी भी स्ट्रीम से ग्रेजुएशन।
आयु सीमा
20 वर्ष से 30 वर्ष। उम्मीदवार का जन्म 02 अक्टूबर 1991 से पहले और 01 अक्टूबर 2001 के बाद न हुआ हो। )
चयन- प्रीलिम्स, मेन और इंटरव्यू।
आवेदन फीस
सामान्य, ओबीसी व ईडब्ल्यूएस वर्ग – 850 रुपये
एससी, एसटी और दिव्यांग – 175 रुपये
फीस का भुगतान डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड, इंटरनेट बैंकिंग, मोबाइल वेलेट्स से किया जा सकता है।
👉🏻 यहां क्लिक करके पढ़ें पूरा नोटिफिकेशन
महत्वपूर्ण तिथियां (संभावित)
प्रीलिम्स एग्जाम की तिथि – 4 दिसंबर व 11 दिसंबर 2021
प्रीलिम्स एग्जाम की तिथि – दिसंबर/जनवरी
मेन एग्जाम की तिथि – जनवरी 2022
मेन एग्जाम रिजल्ट – जनवरी/फरवरी 2022
इंटरव्यू – फरवरी/मार्च 2022
उम्मीदवारों का प्रोविजनल अलॉटमेंट – अप्रैल 2022
7855 क्लर्क पदों के लिए पहले से ही चल रही आवेदन प्रक्रिया
विभिन्न सरकारी बैंकों में क्लर्क के 7855 पदों पर भर्ती के लिए आवेदन की प्रक्रिया IBPS Clerk 2021 के अंतर्गत पहले से ही चल रही है। इंस्टीट्यूट ऑफ बैंकिंग पर्सोनेल सिलेक्शन (आईबीपीएस) ने 7 हजार के अधिक क्लर्क पदों के लिए आवेदन की आखिरी तारीख 27 अक्टूबर 2021 निर्धारित की है।