प्रयागराज: अशासकीय सहायता प्राप्त संस्कृत माध्यमिक विद्यालयों में शैक्षिक सत्र 2021-22 के लिए आधुनिक विषय के शिक्षकों का साक्षात्कार लिया गया। सोमवार को सात विद्यालयों में हिंदी विषय के लिए जीआईसी में इंटरव्यू हुआ। पहले दिन 205 में 165 अभ्यर्थी इंटरव्यू में शामिल हुए। मंगलवार को हिंदी, अंग्रेजी, इतिहास और नागरिक शास्त्र विषय के लिए अभ्यर्थियों को साक्षात्कार के लिए बुलाया गया है।
अशासकीय सहायता प्राप्त संस्कृत विद्यालयों में शैक्षिक सत्र 2021-22 के लिए मानदेय पर शिक्षकों को रखा जा रहा है। इसके लिए आवेदन करने वाले अभ्यर्थियों का साक्षात्कार से चयन किया जा रहा है। जिले के संस्कृत विद्यालयों में आधुनिक विषय के लिए 16 पद रिक्त हैं।
सोमवार को सात विद्यालयों में हिंदी विषय के लिए 205 अभ्यर्थियों को बुलाया गया था, लेकिन 165 अभ्यर्थी ही इंटरव्यू देने आए। मंगलवार को हिंदी, अंग्रेजी, इतिहास और नागरिक शास्त्र विषय के लिए साक्षात्कार के लिए कुल 243 अभ्यर्थियों को बुलाया गया है।