UP NHM Recruitment 2021 : यूपी स्वास्थ्य विभाग ने निकालीं स्टाफ नर्स के हजारों पदों पर भर्तियां, चयनित अभ्यर्थी को मिलेगा 20 हजार से भी अधिक का मासिक वेतन, खबर पढ़े सबसे नीचे
प्रदेश में 2445 स्टाफ नर्स की होगी भर्ती, देखें पूरी जानकारी
लखनऊ : राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन (एनएचएम), उत्तर प्रदेश की ओर से 2445 स्टाफ नर्स की भर्ती के लिए विज्ञापन जारी किया गया है। संविदा पर स्टाफ नर्स की भर्ती की जाएगी और इन्हें प्रति माह 20,500 रुपये मानदेय दिया जाएगा। अभ्यर्थी 20 अक्टूबर से आनलाइन आवेदन फार्म भर सकेंगे। अंतिम तारीख नौ नवंबर निर्धारित की गई है। एनएचएम यूपी की मिशन निदेशक अर्पणा उपाध्याय की ओर से भर्ती प्रक्रिया से संबंधित दिशा-निर्देश जारी कर दिए गए हैं।
अभ्यर्थी एनएचएम यूपी की वेबसाइट http://www.upnrhm.gov.in/ पर खाली पदों व भर्ती प्रक्रिया के बारे में विस्तृत जानकारी दी गई है। स्टाफ नर्स की भर्ती एनएचएम द्वारा चलाए जा रहे विभिन्न कार्यक्रमों में की जाएगी। भर्ती में सर्वाधिक मैटरनल प्रोग्राम के अंतर्गत 900 स्टाफ नर्स की भर्ती होगी। एक साल की संविदा पर भर्ती होगी और कार्य बेहतर रहा तो आगे संविदा की अवधि बढ़ाई जाएगी।
UPNRHM Recruitment 2021 : उत्तर प्रदेश राष्ट्रीय ग्राणीण स्वास्थ्य मिशन (UPNRHM) के तहत राज्य में स्टाफ नर्स के 2400+ पदों पर भर्ती के लिए योग्य इच्छुक अभ्यर्थियों से आवेदन आमंत्रित किए गए हैं। यह भर्ती कंट्रैक्ट बेस (संविदा) पर होगी। यूपी में स्टाफ नर्स की इस भर्ती से कुल 2445 रिक्त पदों पर योग्य अभ्यर्थियों का चयन किया जाएगा।
यूपीएनआरएचएम नर्स भर्ती 2021 के लिए, आवेदन प्रक्रिया, योग्यता, आवेदन शुल्क व आयु सीमा की विस्तृत जानकारी भर्ती नोटिफिकेशन में पाई जा सकेगी। इस भर्ती के सबंध में अभी शॉर्ट नोटिस जारी किया गया है।
यूपी स्टाफ नर्स भर्ती 2021 के शॉर्ट नोटिस के अनुसार, स्टाफ नर्स के 2445 पदों पर भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया 20 अक्टूबर 2021 से शुरू होगी और अभ्यर्थी 09 नवंबर 2021 को रात 11:59 तक आवेदन कर सकेंगे।
नर्स भर्ती में रिक्त पदों का विवरण-
कार्यक्रम—-पद नाम—-कुल रिक्तियां—-मानदेय
1- बाल स्वास्थ्य—-कर्मचारी नर्स- (एसएनसीयू/केएमसी)—-189—-20500
2- बाल स्वास्थ्य—-कर्मचारी नर्स-एनबीएसयू—-320—-20500
3- बाल स्वास्थ्य—-कर्मचारी नर्स-एनआरसी —-54—-20500
4- बाल स्वास्थ्य—-कर्मचारी नर्स-एसएनसीयू—-36—-20500
5- सामुदायिक प्रक्रिया—-स्टाफ नर्स – एमएचसीपी—-500—-20500
6- मातृ स्वास्थ्य—-स्टाफ नर्स—-900—-20013
7- राष्ट्रीय कार्यक्रम—-स्टाफ नर्स 384—-20000
8- एनयूएचएम—-स्टाफ नर्स/यूपीएचसी—-34—-19101
9- एनयूएचएम—-स्टाफ नर्स/यूएचसीसी—-10—-19101
10- एनयूएचएम—-स्टाफ नर्स/यूएचसीसी—-18—-19101
कुल रिक्त पद – 2445
वेबसाइट – www.upnrhm.gov.in
UP NHM Recruitment 2021 : यूपी स्वास्थ्य विभाग ने निकालीं स्टाफ नर्स के हजारों पदों पर भर्तियां, चयनित अभ्यर्थी को मिलेगा 20 हजार से भी अधिक का मासिक वेतन
UP NHM Recruitment 2021: नेशनल हेल्थ मिशन उत्तर प्रदेश ने राज्य में संविदा के आधार पर 2,445 स्टाफ नर्स पदों पर भर्तियां निकाली हैं। इस भर्ती के लिए 20 अक्तूबर से आवेदन प्रक्रिया की शुरुआत कर दी जाएगी।
उत्तर प्रदेश के स्वास्थ्य विभाग में नौकरी करने की चाहत रखने वाले उम्मीदवारों का यह सपना अब जल्द ही साकार होने वाला है। जानकारी के मुताबिक, यूपी में कुछ दिनों पहले नेशनल हेल्थ मिशन, उत्तर प्रदेश ने 5 हजार एएनएम पदों पर भर्ती निकाली थी। इस भर्ती के बाद एक बार फिर से यूपी नेशनल हेल्थ मिशन की ओर से राज्य में 02 हजार से भी अधिक स्टाफ नर्स के पदों में भर्ती निकाली गई हैं। इन पदों के लिए 20 अक्तूबर से आवेदन की शुरुआत कर दी जाएगी, जोकि अंतिम तारीख 09 नवंबर तक जारी रहेगी। स्टाफ नर्स पदों में होने वाली भर्ती की जानकारी को लेकर यूपी एनएचएम विभाग के जरिए एक आधिकारिक अधिसूचना जारी कर दी गई है। आधिकारिक जानकारी के अनुसार, इस भर्ती के जरिए संविदा पर करीब 2,445 स्टाफ नर्स के पदों को भरा जाना है। इस भर्ती का ऑफिशियल नोटिफिकेशन देखने के लिए उम्मीदवारों को राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन,स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग उत्तर प्रदेश की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाना होगा।
चयन के बाद कितना मिलेगा मासिक वेतन
इस भर्ती में आवेदन करने के इच्छुक उम्मीदवारों को बता दें कि वे अभ्यर्थी जो यूपीएनएचएम द्वारा आयोजित की गई स्टाफ नर्स की भर्ती प्रक्रिया में पूर्ण रूप से सफल होते हैं, उन्हें प्रतिमाह 20,500 रुपये मानदेय दिया जाएगा। इसके अलावा कुछ अन्य पदों के लिए मासिक वेतन 19,101 रुपये भी तय किया गया है। इस बारे में और अधिक विस्तार से जानकारी के लिए अभ्यर्थी ऑफिशियल वेबसाइट की मदद ले सकते हैं।
NHM UP Recruitment: राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन उत्तर प्रदेश में एक और बड़ी भर्ती, 2445 पदों के लिए विज्ञापन जारी
NHM UP Recruitment 2021 सोसाइटी द्वारा जारी भर्ती विज्ञापन (सं. 588/SPMU/NHM/2021-22/4151 तिथि-07.10.2021) के अनुसार चाइल्ड हेल्थ कम्यूनिटी प्रॉसेस मैटर्नल हेल्थ नेशनल प्रोग्राम और एनयूएचएम में कुल 2400+ स्टाफ नर्स के पदों पर संविदा के आधार पर भर्ती की जानी है।
NHM UP Recruitment: राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन उत्तर प्रदेश में एक और बड़ी भर्ती, 2445 पदों के लिए विज्ञापन जारीआवेदन की प्रक्रिया 20 अक्टूबर से शुरू होगी और उम्मीदवार 9 नवंबर तक अपना अप्लीकेशन ऑनलाइन सबमिट कर पाएंगे।
नई दिल्ली : NHM UP Recruitment 2021: उत्तर प्रदेश राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन में 5000 एएनएम के पदों के लिए आवेदन प्रक्रिया हाल ही में, 30 सितंबर 2021 को समाप्त होने के बाद अब एक बड़ी भर्ती के लिए विज्ञापन जारी किया गया है। स्टेट हेल्थ सोसाइटी, राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन, उत्तर प्रदेश सरकार ने 2445 स्टाफ नर्स के पदों पर भर्ती के लिए संक्षिप्त विज्ञापन जारी किया है। सोसाइटी द्वारा जारी भर्ती विज्ञापन (सं. 588/SPMU/NHM/2021-22/4151; तिथि-07.10.2021) के अनुसार चाइल्ड हेल्थ, कम्यूनिटी प्रॉसेस, मैटर्नल हेल्थ, नेशनल प्रोग्राम और एनयूएचएम में कुल 2400+ स्टाफ नर्स के पदों पर संविदा के आधार पर भर्ती की जानी है। संविदा की अवधि आरंभ में एक वर्ष होगी, जिसे उम्मीदवार के संतोषजनक प्रदर्शन के आधार पर आगे बढ़ाया जा सकेगा।
ऐसे करें NHM UP स्टाफ नर्स भर्ती के लिए आवेदन
उत्तर प्रदेश राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन में स्टाफ नर्स के पदों के लिए आवेदन के इच्छुक उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइठ, upnrhm.gov.in पर एक्टिव किये जाने वाले ऑनलाइन अप्लीकेशन फॉर्म के माध्यम से आवेदन कर पाएंगे। ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया 20 अक्टूबर 2021 को दोपहर 12.01 बजे से शुरू होगी और उम्मीदवार 9 नवंबर 2021 की रात 11.59 बजे तक अपना अप्लीकेशन ऑनलाइन सबमिट कर पाएंगे। आवेदन से पहले उम्मीदवार NHM UP स्टाफ नर्स भर्ती 2021 विज्ञापन अवश्य देखें।
NHM UP स्टाफ नर्स भर्ती : प्रोग्राम के अनुसार रिक्तियों की संख्या और सैलरी
स्टाफ नर्स (चाइल्ड हेल्थ) – 599 पद (सैलरी 20500 रुपये प्रतिमाह)
स्टाफ नर्स (कम्यूनिटी प्रॉसेस) – 500 पद (सैलरी 20500 रुपये प्रतिमाह)
स्टाफ नर्स (मैटर्नल हेल्थ) – 900 पद (सैलरी 20013 रुपये प्रतिमाह)
स्टाफ नर्स (नेशनल प्रोग्राम) – 384 पद (सैलरी 20000 रुपये प्रतिमाह)
स्टाफ नर्स (एनयूएचएम) – 62 पद (सैलरी 19101 रुपये प्रतिमाह)
UP NHM Recruitment 2021: 2455 स्टाफ नर्स के पदों पर आवेदन की प्रक्रिया कल से शुरू, नहीं देना होगा कोई शुल्क
UP NHM की ओर से जारी नोटिफिकेशन के मुताबिक कुल 2455 पदों पर नियुक्तियां की जाएंगी। इनमें से 981 रिक्तियां अनारक्षित और 663 पद ओबीसी श्रेणी के लिए हैं। इसके अलावा 515 एससी वर्ग के लिए हैं और 45 एसटी वर्ग के लिए हैं और 241 ईडब्ल्यूएस के लिए है।
UP NHM Recruitment 2021: 2455 स्टाफ नर्स के पदों पर आवेदन की प्रक्रिया कल से शुरू, नहीं देना होगा कोई शुल्क
UP NHM recruitment 2021: नेशनल हेल्थ मिशन, उत्तर प्रदेश (National Health Mission, Uttar Pradesh) की ओर से निकाली गई स्टॉफ नर्स के पदों पर आवेदन प्रक्रिया कल यानी कि 20 अक्टूबर, 2021 से शुरू हो रही है। UP NHM कल इन पदों पर आवेदन के लिए रजिस्ट्रेशन विंडो ओपन करेगा। ऐसे में जो भी उम्मीदवार इन पदों के लिए ऑनलाइन अप्लाई करना चाहते हैं, वे आधिकारिक वेबसाइट upnrhm.gov.in के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। रजिस्ट्रेशन की लास्ट डेट 9 नवंबर है।
UP NHM की ओर से जारी नोटिफिकेशन के मुताबिक कुल 2455 पदों पर नियुक्तियां की जाएंगी। इनमें से 981 रिक्तियां अनारक्षित श्रेणी के लिए और 663 पद ओबीसी श्रेणी के लिए हैं। इसके अलावा 515 एससी वर्ग के लिए हैं और 45 एसटी वर्ग के लिए हैं और 241 ईडब्ल्यूएस श्रेणी के लिए निकाली हैं। वहीं इस पोस्ट के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों की आयु 9 अक्टूबर तक 18 से 40 वर्ष के बीच होनी चाहिए। इसके अलावा, सभी उम्मीदवारों को आवेदन शुल्क के भुगतान से छूट दी गई है।
UPNHM Staff Nurse Recruitment 2021: इन तिथियों का रखें ध्यान
ऑनलाइन आवेदन शुरू होने की तारीख- 20 अक्टूबर 2021
ऑनलाइन आवेदन जमा करने की तारीख- 09 नवंबर 2021
जारी नोटिफिकेशन के मुताबिक, स्टाफ नर्स के पदों पर आवेदन करने वाले उम्मीदवारों को राज्य / भारत सरकार की नर्सिंग परिषद द्वारा अनुमोदित किसी भी मान्यता प्राप्त संस्थान से जनरल नर्सिंग और मिडवाइफरी या बीएससी नर्सिंग में डिप्लोमा होना चाहिए। वहीं शैक्षणिक योग्यता से संबंधित ज्यादा जानकारी और वेतन सहित अन्य जानकारी के लिए अभ्यर्थियों को डिटेल्ड नोटिफिकेशन यूपीएनआरएचएम की आधिकारिक वेबसाइट पर विजिट करना होगा।
उम्मीदवार एक बात का ध्यान रखें कि अगर, भर्ती के किसी भी चरण में, यह पाया जाता है कि उम्मीदवार ने पात्रता मानदंड में कोई गलत जानकारी भरी है या फिर झूठी है तो एप्लीकेशन फॉर्म रद्द कर दिया जाएगा। इस पदों पर आवेदन करने वाले उम्मीदवारों को कंप्यूटर बेस्ड लिखित परीक्षा में शामिल होना होगा। लिखित परीक्षा में सफल आवेदकों को इंटरव्यू के लिए उपस्थित होना होगा। इस दौरान उनके दस्तावेजों का सत्यापन भी किया जाएगा।