बरेली: अशासकीय सहायता प्राप्त विद्यालयों में प्रधानाध्यापक और सहायक अध्यापकों की भर्ती परीक्षा में रविवार को परीक्षार्थियों ने बढ चढ़कर कर हिस्सा लिया। पहली पाली में रिकार्ड 83 फीसदी परीक्षार्थियों की उपस्थिति रही। जबकि दूसरी पाली में 78 फीसदी प्रतियोगियों ने परीक्षा में हिस्सा लिया।
रविवार को बरेली के 37 परीक्षा केंद्रों पर एडेड जूनियर हाईस्कूल की शिक्षक भर्ती परीक्षा आयोजित हुई। परीक्षा केंद्रों पर कोरोना प्रोटोकॉल का पालन कराया गया। सुबह 10 बजे से पहली पाली की परीक्षा हुई। स्टेटिक मजिस्ट्रेट की मौजूदगी में परीक्षार्थियों को एंट्री दी गई। पहली पाली में 16564 परीक्षार्थी पंजीकृत जिसमें से 13481 शामिल हुए। दूसरी पाली दोपहर 2 बजे से शाम चार बजे तक हुई। इसमें सिर्फ 1006 प्रतियोगी ही पंजीकृत थे। इनमें से 785 ने परीक्षा दी। एडीएम सिटी महेंद्र सिंह ने बताया कि परीक्षा शांति पूर्ण तरीके से संपन्न हुई। परीक्षा पारदर्शी तरीके से आयोजित हुई।