प्रयागराज : सूबे की बेसिक शिक्षा पर सैकड़ों करोड़ रुपये खर्च करने के बावजूद कहीं न कहीं कमी बनी हुई है। राज्य सरकार की ओर से समग्र शिक्षा अभियान 2021-22 के लिए भेजी गई रिपोर्ट पर गौर करने से साफ है कि उच्च प्राथमिक स्कूलों में शिक्षकों की कमी दूर नहीं की जा सकी है।
स्थिति यह है कि कक्षा छह से आठ तक के 70 प्रतिशत शिक्षक तीनों विषय (भाषा, गणित/विज्ञान और सामाजिक विषय) पढ़ा रहे हैं। सामाजिक विषय में 1183 छात्र-छात्राओं पर एक शिक्षक उपलब्ध है। शिक्षकों की कमी का मुख्य कारण उच्च प्राथमिक स्तर पर सीधी भर्ती और प्रमोशन न होना है।
आखिरी बार उच्च प्राथमिक स्तर पर 2013 में विज्ञान व गणित विषय के 29334 सहायक अध्यापकों की भर्ती हुई थी। उसके बाद से भर्ती न होने और तमाम जिलों में प्रमोशन न होने के कारण इन स्कूलों में शिक्षकों के 9451 पद खाली हैं।