कौशांबी : कर्मचारी संगठन पेंशन व अन्य मांगों को लेकर गुरुवार को मंझनपुर के डायट मैदान में जमा हुए। अपनी मांगों को लेकर धरना प्रदर्शन करते हुए मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन अतिरिक्त मजिस्ट्रेट को ज्ञापन सौंपा। कर्मचारी शिक्षक अधिकारी एवं पेंशनर्स अधिकार मंच के तहत गुरुवार को राज्य कर्मचारी, प्राथमिक शिक्षक संघ, शिक्षामित्र संघ, ग्राम विकास मिनिस्ट्रियल एसोसिएशन, सफाई कर्मचारी संघ, ट्रेजरी कर्मचारी, लेखपाल संघ, कलेक्ट्रेट कर्मचारी संघ आदि ने मंझनपुर कस्बे में बाइक जुलूस निकाला।
अपनी मांगों के समर्थन में जुलूस निकालने के बाद सभी मंझनपुर के डायट मैदान परिसर में जमा हो गए। इसके बाद धरना प्रदर्शन किया गया। मंच के अध्यक्ष अनिल कुमार सिंह ने कहा कि सरकार इन दिनों कर्मचारियों के हित को लेकर कदम नहीं उठा रही है। वह पूरी तरह से मनमानी कर रही है। कर्मचारियों के विरोध के बाद भी उनके लिए ऐसी योजनाएं बना रही है जो उनके हित में नहीं है। पुनानी पेंशन योजना इसका एक उदाहरण है। कहा कि कर्मचारी लंबे समय से पुरानी पेंशन योजना की मांग कर रहा है, लेकिन सरकार निजी कंपनियों के हित के चलते र्न पेंशन योजना जबरन थोप रही है। जिला महासचिव अंदग सिंह ने कहा कि कर्मचारी 35 साल तक सेवा देता है। इसके बाद भी सरकार उसको पेंशन नहीं दे पा रही है। वह निजी कंपनियों के हित में लिप्त होकर उनपर नई पेंशन योजना थोप रही है।
कर्मचारी इसका विरोध कर रहा है। इसके बाद भी सरकार है कि कुछ सुन नहीं रही है। उन्होंने कहा कि मात्र पांच साल के लिए सत्ता में आने वालों के लिए सरकार पेंशन जैसी योजनाओं के साथ ही मुफ्त की कई योजनाएं दे रही है, लेकिन जो कर्मचारी दिन रात एक करते हुए योजनाओं को धरातल में लागू करते हैं। उनके लिए कोई सुविधा नहीं दी जा रही है। संगठन से जुड़े कर्मचारी व अधिकारियों ने नलकूप कर्मचारियों के पूर्व के कार्यकाल को सेवा अवधि में जोड़ने, एक अप्रैल से पूर्व लागू पुरानी पेंशन योजना को दोबारा लागू करने, जनपद में सचिवालय व मिनी सचिवालय खोले जाने, कर्मचारियों व अधिकारियों के भत्ते को अनुमान्य करना, कर्मचारियों को कैसलेश चिकित्सा सुविधा का लाभ समेत 11 सूत्रीय समस्याओं का ज्ञापन अतिरिक्त मजिस्ट्रेट जितेंद्र यादव को सौंपा। इस मौके पर प्राथमिक मित्रसंघ जिलाध्यक्ष रत्नाकर सिंह, ध्यान सिंह, जिये सिंह, विनय सिंह, प्रमोद सिंह अध्यक्ष नेवादा, रामबाबू दिवाकर जिला मंत्री, ईश्वरशरण सिंह अध्यक्ष सिराथू, महेंद्र कुमार अध्यक्ष चायल, सुरेशचंद्र मंत्री नेवाद, राजेश कुमार मंत्री चायल, राजेश कुमार मंत्री सरसवां, पंकज सिंह, सौरभ पांडेय, पवन गर्ग, दशरथलाल, रामनरेश चौधरी, मनोज कुमार, हरिशंकर यादव, प्रभाकर द्विवेदी, रोशनलाल द्विवेदी, मोतीलाल सिंह, धर्मराज, अशोक कुमार, रावेंद्र सिंह, आत्मा तल्ली, सगीर अहमद, रीता देवी, अरुण गोविल सिंह, सुनीता देवी, अनीता, सुषमा दीक्षित, तबस्सुम बानो, प्रियंका सिंह, फूलचंद्र व संचालक सुरेंद्र कुमार आदि मौजूद रहे।