चंदौली। कलेक्ट्रेट सभागार में बृहस्पतिवार को शिक्षा अनुश्रवण समिति की बैठक हुई। इसमें आरपेशन कायाकल्प, लर्निंग आउटकम समेत अन्य योजनाओं की समीक्षा की गई। जिलाधिकारी ने खराब प्रदर्शन शिक्षकों पर कार्रवाई के निर्देश दिए। चेताया कि शिक्षा व्यवस्था को बदहाल करने वालों पर सख्त कार्रवाई होगी।
जिलाधिकारी ने कहा कि शिक्षा बेहतर बनाने के लिए शिक्षकों को प्रशिक्षित किया जाए। स्कूलों में बच्चों के लर्निंग आउटकम का सत्यापन किया जाए। खराब प्रदर्शन वाले विद्यालयों को चिह्नित कर उनकी सूची उपलब्ध कराई जाए। जिन स्कूलों की लर्निंग आउटकम में स्थिति खराब है। उन स्कूलों के शिक्षकों के खिलाफ कार्रवाई की जाए। हर विद्यालय में नियमों के अनुसार एमडीएम बनवाया जाए लापरवाही पर एडीओ पंचायत नौगढ़ की क्लास लगाई। कहा कि जल्द सुधार नहीं हुआ तो कार्रवाई तय है। बैठक में सीडीओ अजितेंद्रनारायण, डीडीओ लक्ष्मण प्रसाद, बीएसए सत्येंद्र कुमार सिंह, उपायुक्त मनरेगा धर्मजीत सिंह, सिंह आदि मौजूद रहे।