लखनऊ।
बेसिक शिक्षा निदेशालय पर बीते चार महीने से प्रदर्शन कर 69 हजार शिक्षक भर्ती के अभ्यर्थी अपने आंदोलन को कमजोर नहीं पड़ने देना चाहते हैं। सोमवार को अभ्यर्थियों ने अपने खून से मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को पत्र लिख कर मांगें माने जाने की अपील की है।
खून से लिखे गए पत्र में मुख्यमंत्री को सम्बोधित करते हुए लिखा है कि अभ्यर्थी आपकी कृपा के आकांक्षी हैं और चार माह से अधिक समय से भूख-प्यास सहते हुए धरना दे रहे हैं। हम अभ्यर्थी आपके ही बच्चे हैं। हमारी भूल को क्षमा करें और एक लाख 37 हजार 500 के समस्य रिक्त पदों को हम योग्य अभ्यर्थियों के द्वारा पूर्ण करने की कृपा करें। पत्र को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को फैक्स और ईमेल के माध्यम से भेजा गया है। अभ्यर्थियों ने कहा कि हम लोग सारे दुख सहते हुए धरना दे रहे हैं। अभी तक सिर्फ लाठियां और साथियों को जेल मिली है। हमारी योग्यता शिक्षक बनने के लिए है जेल में डालने के लिए नहीं।