कानपुर देहात। माध्यमिक शिक्षा परिषद ने 2022 की परीक्षा की तैयारी को लेकर कड़े निर्देश जारी किए हैं। इसमें दिसंबर तक सभी कोर्स समाप्त करने को कहा गया है। नवंबर में अर्द्धवार्षिक परीक्षा होनी है, जबकि अभी तक हकीकत ये है कि कालेजों में दस प्रतिशत कोर्स भी पूरा नहीं हो सका है। परिषद की तरफ से जारी एकेडमिक कलेंडर का पालन नहीं किया जा रहा है। कॉलेज संचालक वेबसाइट पर पाठ्यक्रम पूरा होने का अपडेट भी नहीं कर रहे हैं।
कोरोना काल में बिगड़ी शिक्षा व्यवस्था अभी तक पटरी पर नहीं लौट पाई है। माध्यमिक शिक्षा परिषद ने वर्ष 2022 में हाईस्कूल व इंटरमीडिएट के बोर्ड परीक्षार्थियों के लिए एकेडमिक कलेंडर एक महीने पहले जारी कर दिया गया था।
एकेडमिक कलेंडर पर कॉलेज संचालक ध्यान नहीं दे रहे हैं। दिसंबर तक बोर्ड ने सभी प्रकार के कोर्स पूरा करने के निर्देश दिए थे। नियमित ढंग से कक्षाओं का संचालन न होने पर अभी तक कॉलेजों में दस प्रतिशत कोर्स पूरा नहीं हो सका है।
कई कॉलेजों में तो अभी नियमित रुप से छात्र भी नहीं जा रहे हैं। कुछ कॉलेजों के छात्रों ने नाम न छापने की शर्त पर बताया कि अभी गणित, विज्ञान जैसे महत्वपूर्ण विषय में दस प्रतिशत कोर्स पूरा नहीं कराया गया है।
ऐसे में दिसंबर तक कोर्स पूरा होना संभव नहीं दिख रहा है। एक कॉलेज के इंटरमीडिएट के छात्र ने बताया कि विज्ञान विषय का केवल एक पाठ पूरा हुआ है। नवंबर में अर्द्धवार्षिक परीक्षा होनी है इसमें प्रतिभाग करने में मुश्किल आएगी। कोर्स पूरा न होने से मेधावी छात्रों में चिंता साफ दिख रही है।
परीक्षा को लेकर परिषद ने एकेडमिक कलेंडर जारी किया है। सभी कॉलेजों को उसी के अनुसार कोर्स पूरा कराते हुए परीक्षा का संचालन करना है। परीक्षार्थियों का परीक्षा परिणाम भी विभागीय निर्देशों के अनुसार विभाग की वेबसाइट पर अपलोड करना है। इस कार्य में किसी भी लापरवाही के लिए प्रधानाचार्य जिम्मेदार होंगे। – अरविंद कुमार द्विवेदी, डीआईओएस