प्रतापगढ़ । प्राथमिक एवं जूनियर विद्यालयों के बच्चे अब गुणवत्तायुक्त चावल जाएंगे। बच्चों की सेहत के लिए मिड डे मील में गुणवत्तापूर्ण चावल परोसा जाएगा। प्राथमिक व मिडिल स्कूल के बच्चों के लिए जिले में 10752 क्विंटल गुणवत्तायुक्त चावल आया है। सरकारी राशन की दुकानों से इस चावल की आपूर्ति होगी।
जिले में 2034 प्राइमरी और 722 मिडिल स्कूल हैं। इन विद्यालयों में कुल दो लाख 84 हजार बच्चे पढ़ते हैं। प्राइमरी व मिडिल स्कूलों में पढ़ाई के साथ ही मिड डे मीड भी परोसा जाता है। अब तक प्राइमरी व मिडिल स्कूलों में साधारण चावल ही मिड डे मील में दिया जाता था, मगर अब बच्चों को गुणवत्तायुक्त चावल दिया जाएगा। कुपोषण रोकने एवं बच्चों को सेहतमंद बनाने के लिए प्रदेश सरकार ने इस बार मिड डे मील में गुणवत्तायुक्त चावल परोसने के निर्देश दिए हैं। जिले में प्राइमरी व मिडिल स्कूलों के लिए कुल 10752 क्विंटल चावल आया है। इसमें प्राइमरी के लिए 5763 क्विंटल व मिडिल स्कूल के लिए 4989 क्विंटल चावल आवंटित हुआ है। इसे राशन की दुकानों के माध्यम से बंटवाया जाएगा। पूर्ति निरीक्षक रानीगंज जितेंद्र यादव ने बताया कि राशन विक्रेताओं को विद्यालयों से डिमांड आने पर सप्लाई करने के निर्देश दिए गए हैं। संवाद