वाराणसी। जिले के विद्यालयों में मध्यान्ह भोजन ( एमडीएम) में लापरवाही थमने का नाम नहीं ले रही है। सोमवार को बिपिन बिहारी चक्रवर्ती कन्या इंटर कॉलेज में छात्राओं को जो खाना दिया गया था, उसमें सब्जी में कीड़ा मिलने पर छात्राओं ने खाना फेंक दिया। उधर, इसकी जानकारी एमडीएम वितरण करने वाली एजेंसी को हुई तो खलबली मच गई। उधर, विद्यालय के प्रधानाचार्य ने इस पर नाराजगी जाहिर करते हुए एबीएसए से इसकी शिकायत की।
कॉलेज की प्रधानाचार्य रेनू सिंह ने बताया कि एनजीओ के माध्यम से एमडीएम दिया जा रहा है। सब्जी में कीड़ा मिलने के बाद इसकी शिकायत एबीएसए से तो कर दी है। मंगलवार को एनजीओ के माध्यम से छात्राओं में खाना नहीं बटवाएंगे। बीएसए और डीआईओएस को पत्र लिखकर इससे अवगत कराएंगे।
एमडीएम वितरण करने वाली एनजीओ के लोगों से पूछताछ हुई तो बताया कि बैगन में कीड़ा था। इस पर कड़ी चेतावनी देते हुए एमडीएम बनाने, वितरण करने में सावधानी बरतने का निर्देश दिया गया है। – देवेंद्र गौड़, एबीएसए