नौगढ़: ग्रामीणों ने विद्यालयों की अध्यापकों से शिक्षा विभाग के अधिकारियों की सांठगांठ का आरोप लगाया है। कहां है कि प्राथमिक विद्यालय समशेरपर में छात्र 46 और छात्रोओं की संख्या 56 है। वही नवेदा पुर में नामांकित छात्र 65 और छात्राओं की संख्या 69 है। इन विद्यालयों में नामांकन के मुकाबले बच्चे स्कूल नहीं आ रहे हैं। नवेदा पुर प्राथमिक विद्यालय की सहायक अध्यापक महीने में केवल 2 दिन आते हैं। जबकि विद्यालय में नियुक्ति 2 सहायक अध्यापक अक्सर गायब रहते हैं।
119