नौगढ़: विकासखंड क्षेत्र अंतर्गत विद्यालयों में अगले दिन मिल रही शिकायतों पर बुधवार को एसडीएम नवगढ़ अतुल गुप्ता ने ग्राम पंचायत अमृतपुर के अंतर्गत प्राथमिक विद्यालय वृंदावन का औचक निरीक्षण किया। उपस्थिति पंजिका के निरीक्षण के दौरान सहायक अध्यापक हस्ताक्षर कर विद्यालय से गायब मिले। वही शिक्षामित्र भी बिना किसी पूर्व सूचना के अनुपस्थित रहे। शिक्षक डायरी अपूर्ण होने पर हेड मास्टर को फटकारा। इसके अलावा उपस्थित छात्रों में विषय से संबंधित प्रश्न पूछने पर सही उत्तर नहीं मिला जिस पर उन्होंने चिंता जाहिर की। बुधवार को नवगढ़ एसडीएम अतुल कुमार गुप्ता औचक निरीक्षण के लिए ग्राम पंचायत अमृतपुर के अंतर्गत प्राथमिक विद्यालय वृंदावन पहुंचे। इस दौरान महिला शिक्षा मित्र सुशीला छुट्टी पर थी जबकि प्रधानाध्यापक विद्यालय में गैरहाजिर मिले। इसे एसडीएम ने शिक्षकों व कर्मचारियों से जुड़ी उपस्थिति पंजिका की जांच हुई। इस दौरान सहायक अध्यापक नवीन सिंह उपस्थिति पंजिका में हस्ताक्षर के बावजूद गायब मिले। वहीं शिक्षा मित्र सतनारायण यादव बिना सूचना अनुपस्थित रहे।
85