उन्नाव :राजकीय बालिका हाईस्कूल सोहरामऊ का औचक निरीक्षण करने पहुंचे डीआईओएस ने एक शिक्षिका के गायब मिलने पर स्पष्टीकरण तलब किया। डीआईओएस को निरीक्षण में हस्ताक्षर के बाद भी शिक्षिका अनपुस्थित मिली। 21 अक्तूबर को डीआईओएस राजेन्द्र कुमार पांडेय सुबह राजकीय बालिका हाईस्कूल सोहरामऊ निरीक्षण
करने गए थे। यहां विद्यालय में एक शिक्षक, एक शिक्षिका व कनिष्ठ सहायक डीआईओएस को उपस्थित मिले थे। जबकि हस्ताक्षर पंजिका में उपस्थित दर्ज होने के बाद प्रधानाध्यापिका मीनाक्षी गंगवार गायब मिली थी। जिस पर डीआईओएस ने पत्र जारी करके शिक्षिका से तीन दिन के भीतर स्पष्टीकरण तलब किया है। डीआईओएस ने कहा कि निर्धारित समय पर जवाब न देने पर शिक्षिका के विरूद्ध सख्त कार्रवाई तय की जाएगी।