जोगिया(सिद्धार्थ नगर) : जोगिया क्षेत्र के ग्राम खम्हरिया के प्राथमिक विद्यालय में शनिवार को शिक्षकों के बीच विवाद हो गया। जांच करने पहुंचे बीएसए देवेंद्र कुमार पांडेय ने एक शिक्षक का वेतन रोकने के साथ ही अन्य को भी नोटिस दिया है।
प्राथमिक विद्यालय खम्हरिया में एक प्रधानाध्यापिका समेत तीन महिला शिक्षकों की तैनाती है। इनके बीच आपसी तालमेल नहीं होने से अक्सर विवाद की स्थिति उत्पन्न हो जाती थी। शनिवार को देर से आने पर शुरू हुई कहासुनी के बाद विवाद बढ़ गया।
87