कर्मचारियों के सेवानिवृत्ति के बाद सम्मानजनक जीवन जीने में मदगार है पुरानी पेंशन योजना
गोरखपुर।
राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद ने न्यू पेंशन स्कीम रूपी रावण का पुतला फूंका। इस दौरान परिषद के अध्यक्ष रूपेश कुमार श्रीवास्तव ने कहा कि रामराज्य का सपना दिखाकर सत्ता में आने वाली भाजपा सरकार एनपीएस रूपी रावण का बध ( समाप्त) कर पुरानी पेंशन व्यवस्था बहाल करे। कर्मचारियों के बुढ़ापे की लाठी को तोड़ने से बचाए। पुरानी पेंशन योजना कर्मचारियों के रिटायर होने के बाद सम्मानजनक जीवन जीने में मददगार है।
परिषद के मंत्री अश्विनी श्रीवास्तव ने कहा कि कर्मचारियों के लिए सही मायने में विजयदशमी का त्योहार उस दिन आएगा जिस दिन सरकार एनपीएस रूपी रावण का अंत कर पुरानी पेंशन व्यवस्था बहाल करेगी। उस दिन पूरा कर्मचारी समाज झूमकर दशहरा-दिवाली दोनों मनाएगा। कर्मचारियों का भविष्य अंधेरे में दिख रहा है। ऐसे में वह कैसे दशहरा और दिवाली मनाए। केंद्र और राज्य दोनों सरकारों से हम मांग करते हैं कि शीघ्र ही पुरानी पेंशन योजना की घोषणा करे जिससे कर्मचारियों के भी जीवन में उजाला आ सके।
वरिष्ठ कर्मचारी नेता मदन मुरारी शुक्ल ने कहा कि यह सरकार पंडित श्यामा प्रसाद मुखर्जी के आदर्शों पर चलने वाली सरकार है और पंडित मुखर्जी एक देश में दो विधान के विरोधी थे। इसलिए यह सरकार देश से दोहरी पेंशन व्यवस्था हटाकर सिर्फ पुरानी पेंशन व्यवस्था सबके लिए बहाल करें।
ये रहे उपस्थित
पुतला दहन करने वालों में रूपेश कुमार श्रीवास्तव, अश्वनी श्रीवास्तव, मदन मुरारी शुक्ल, वरुण बैरागी, रिजेश श्रीवास्तव बंटी, रीतेश श्रीवास्तव, चंद्रभूषण पांडेय, रामचंद्र पांडेय, शब्बीर अली, गोविंद, अनूप कुमार श्रीवास्तव, फुलई पासवान, इजहार अली, संतराम, जयराम गुप्ता, श्रीनाथ गुप्ता, कृष्णमोहन गुप्ता, उमेश, अरविंद सिंह, डॉ. एसके विश्वकर्मा, रामधनी पासवान, पृथ्वीनाथ गुप्ता, योगेंद्र चौबे, निशार अहमद, ओंकारनाथ राय, प्रभु दयाल सिन्हा, सत्यप्रकाश श्रीवास्तव, मोहम्मद आरिफ, विनीता सिंह, सूर्य वेद एवं बलवीर सोलंकी आदि उपस्थित रहे।