गौरीगंज (अमेठी)। परिषदीय शिक्षकों की लंबित मांगों को पूरा करने के लिए सोमवार को शिक्षक प्रदर्शन पर उतर आए। शिक्षकों ने कलेक्ट्रेट पहुंच मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन जिला प्रशासन को दिया। ज्ञापन में शिक्षकों की लंबित मांगेें पूरी नहीं होने पर वृहद आंदोलन की चेतावनी दी।उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ के बैनर तले जिलाध्यक्ष धीरेेंद्र प्रताप सिंह की अगुवाई में लंबित मांगेे पूरी कराने के लिए शिक्षक सोमवार को सड़क पर उतर आए। शिक्षकों ने शहर में जुलूस निकालकर प्रदर्शन किया। कलेक्ट्रेट पहुंचे शिक्षकों ने एसडीएम संजीव कुमार मौर्या को मुख्यमंत्री संबोधित ज्ञापन दिया।ज्ञापन में पुरानी पेंशन योजना बहाल करने, एक दिसंबर 2018 के बाद पदोन्नत शिक्षकों को न्यूनतम वेतनमान देने, शिक्षकों को कैशलेस चिकित्सा सुविधा देने, मृतक आश्रितों को योग्यतानुसार नौकरी देने, शिक्षामित्रों व अनुदेशकों को शिक्षक पद पर समायोजित करने व शिक्षकों के स्थानांतरण व पदोन्नति प्रक्रिया पूरी करने समेत अन्य लंबित मांगें जल्द पूरी करने की मांग की है।
शिक्षकों ने मांगे पूरी नहीं होने की दशा में वृहद आंदोलन करने की चेतावनी दी है। इस मौके पर सत्येेंद्र कुमार शुक्ल, प्रवीण कुमार, अनिल कुमार व श्रीराम सोनी समेत बड़ी संख्या में परिषदीय शिक्षक मौजूद रहे।
299