वाराणसी: पुरानी पेंशन व्यवस्था की बहाली को लेकर मंगलवार को शिक्षक, कर्मचारी व पेंशनर्स ने बाइक रैली निकालकर अपना विरोध दर्ज कराया। 11 सूत्रीय मांगों को लेकर अधिकार मंच व उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ के शिक्षकों ने सिगरा स्थित भारत माता मंदिर से जिला मुख्यालय तक रैली निकाली। जिसमें काफी संख्या में राज्य कर्मचारियों व शिक्षकों ने मांगों को लेकर जिलाधिकारी को पत्रक सौंपा। कर्मचारी, शिक्षक, अधिकारी एवं पेंशनर्स अधिकार मंच के जिलाध्यक्ष शशिकांत श्रीवास्तव और शिक्षक संघ के अध्यक्ष सनत कुमार सिंह ने कहा कि सरकार को लंबित पुरानी पेंशन, अंतर जनपदीय स्थानांतरण व पदोन्नति जैसे मूलभूत जायज मांगों को स्वीकार करना चाहिए। इस दौरान कैलाश नाथ यादव, डॉ. प्रमोद मिश्रा, पूर्व एमएलसी अनूप सिंह, कौशल सिंह, राजेश सिंह, सांतेश्वर मिश्र, मनोज कुमार, संजय राय आदि मौजूद रहे।
86