सोनभद्र। पुरानी पेंशन बहाली की मांग को लेकर शीर्ष नेतृत्व विजय कुमार बन्धु (प्रदेश अध्यक्ष अटेवा ,राष्ट्रीय अध्यक्ष एन एम ओ पी एस) के आह्वाहन पर 22 अक्तूबर को प्रदेश भर में पदयात्रा मार्च निकलेगा। राबर्ट्सगंज में हाइडिल मैदान से पदयात्रा निकलेगी । इसको लेकर 21 नवम्बर को भी लखनऊ में आंदोलन चलाया जाएगा। प्रदेश अध्यक्ष रंजना सिंह ने महिला कर्मचारियों से पदयात्रा कार्यक्रम में बढ चढ़कर हिस्सा लेने की अपील की है। जिलाध्यक्ष राजकुमार मौर्य के नेतृत्व में हुई बैठक में अटेवा के मंडलीय मंत्री रामगोपाल यादव व जिलाध्यक्ष सोनभद्र राजकुमार मौर्य ने बताया कि पदयात्रा राबर्ट्सगंज के हाइडिल मैदान से दोपहर साढ़े तीन बजे निकाली जाएगी। जो कि विभिन्न मार्गों से होकर बढ़ौली चौराहा पहुंचेगी। फिर वहां से हाइडिल मैदान में पहुंचकर सभा में तब्दील हो जाएगी। बैठक में सूर्यप्रकाश सिंह, कमलेश यादव, उमा सिंह, सर्वेश तिवारी, राधेश्याम पाल, राम मूर्ति, प्रभाशंकर मिश्र, अजय कुशवाहा, साधु, अंकित कुमार आदि मौजूद रहे।
88
previous post