अक्तूबर माह के प्रथम चरण का मुफ्त राशन वितरण मंगलवर से शुरू होगा। जनपद की 1268 दुकानों पर एक साथ कोविड गाइडलाइन के मुताबिक राशन बांटा जाएगा। राशन कार्ड के नंबर के अंतिम अंक के हिसाब से ही 5 से 15 अक्तूबर तक वितरण होगा। अंतिम दिन ओटीपी के आधार पर राशन दिया जाएगा। 11 दिन में जनपद के 7.40 लाख कार्ड की 31 लाख से अधिक यूनिट पर इस वर्ष पांच किले गेहूं मिलेगा।
जिला पूर्ति अधिकारी संजीव कुमार ने बताया कि मंगलवार सुबह 6 बजे से राशन वितरण शुरू होगा। शहरी क्षेत्र में 373 और ग्रामीण में 895 दुकानों पर नोडल अफसरों की मौजूदगी में कार्डधारकों को राशन मिलेगा। राशन वितरण के लिए सरकार ने कोरोना संक्रमण फैलने से रोकने के लिए नई व्यवस्था लागू की है। इसके तहत राशन वितरण में सरकार ने राशनकार्ड नंबर के अंतिम अंक के हिसाब से राशन का वितरण होगा। 5 अक्तूबर को जिनके कार्ड नंबर का अंतिम अंक शून्य वालों को, 6 को अंतिम नंबर 1 वाले को, 7 तारीख को 2 वाले को, 8 को अंतिम अंक 3 वाले को, 9 को अंतिम अंक 4 वाले को, 10 को अंतिम अंक 5 वाले को, 11 को अंतिम अंक 6 वाले को, 12 को अंतिम अंक 7 वाले को 13 को अंतिम अंक 8 वाले को और 14 अक्तूबर को अंतिम अंक 9 वाले को राशन मिलेगा। प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना के तहत पात्र गृहस्थी व अंत्योदय कार्डधारकों को प्रति यूनिट पांच किलो गेंहू मिलेगा। इस बार मुफ्त में चावल नहीं मिलेगा।