आज 117 केंद्रों पर परीक्षा 50 फीसदी महिला पर्यवेक्षक
राजधानी में रविवार को उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग यूपी पीसीएस प्री – परीक्षा करा रहा है। इसके लिए 117 केन्द्र बनाए गए हैं। इन केन्द्रों पर ड्यूटी करने वाले पर्यवेक्षकों में 50 फीसदी महिला शिक्षक हैं।
रविवार को ही करवाचौथ भी है, ऐसे में इन महिला शिक्षकों के सामने संकट खड़ गया है कि वे करवाचौथ मनाएं या परीक्षा करावाएं। शिक्षिकाएं प्रशासन से गुहार लगा रही हैं कि उनकी ड्यूटी काट दी जाए लेकिन प्रशासन का कहना है कि अब किसी की ड्यूटी नहीं कटेगी।परीक्षा के लिए राजधानी में करीब 69 हजार छात्र रजिस्टर्ड हैं। परीक्षा दो पालियों में सुबह 9:30 से 11:30 और दोपहर 2:30 से 4:30 बजे तक होगी।
अपर जिलाधिकारी सिविल सप्लाई आरडी पाण्डेय के अनुसार यह महत्वपूर्ण परीक्षा है, इसे टाला नहीं जा सकता, न ही अब किसी की ड्यूटी में परिवर्तन हो सकता है। परीक्षा केन्द्रों पर तैनात शिक्षकों में आधी महिलाएं हैं, ऐसे में अब किसी की ड्यूटी काटने से भारी अव्यवस्था पैदा हो जाएगी।