इटावा। ग्राम विकास अधिकारी संघ की बैठक पीडब्ल्यूडी के संघ भवन में रविवार को हुई। बैठक में राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद के अध्यक्ष राजेश मिश्रा ने कहा कि सरकारी कर्मचारियों पर अनैतिक दबाव बनाकर सरकार उत्पीड़न कर रही, जिसे हरगिज बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।
कहा कि 2004 के बाद से सरकारी सेवा में आए कर्मचारियों को पुरानी पेंशन का लाभ मिलना चाहिए। यह कर्मचारियों का हक है, सरकार हमें पेंशन खैरात में नहीं देगी। यदि सरकार कर्मचारियों की पुरानी पेंशन बहाल नहीं करती है तो सभी कर्मचारी धरना प्रदर्शन करेंगे।
ग्राम पंचायत अधिकारी संघ के जिलाध्यक्ष पूरन सिंह ने कहा कि जनपद में लगभग बीस हजार कर्मचारी हैं। पुरानी पेंशन बहाली के लिए 28 अक्तूबर को इटावा में डीएम चौराहे से लेकर आंबेडकर तिराहे तक धरना देंगे।
चेतावनी दी कि सरकार यदि फिर भी नहीं सुनती है तो 30 नवंबर को लखनऊ के इको गार्डन में लाखों की संख्या में धरना प्रदर्शन करेंगे। बैठक में प्रोन्नति से हाल ही में ग्राम विकास अधिकारी से खंड विकास अधिकारी बनाए गए जितेंद्र बाबू यादव, अवधेश यादव, जयकिशन दोहरे, अखिलेश यादव का फूल मालाओं से स्वागत किया गया।
इस मौके पर मिथलेश कुमारी, ऊदल सिंह, ब्रजभान सिंह, महेश राजपूत, धर्मेंद्र कुमार और अशोक यादव मौजूद रहे।