प्रयागराज: उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा सेवा चयन बोर्ड ने पीजीटी के तीन और विषयों का रिजल्ट शनिवार की देर रात जारी कर दिया। इन तीनों विषयों के सापेक्ष 252 अभ्यर्थी अंतिम रूप से चयनित हुए हैं। इसमें अर्थशास्त्र में 171 शरीरिक शिक्षा में 13 और इतिहास बालक वर्ग में 68 अभ्यर्थी चयनित हुए हैं। जबकि इतिहास महिला वर्ग के 22 पदों का रिजल्ट अभी नहीं जारी हो सका है। चयनित अभ्यर्थी माध्यमिक शिक्षा सेवा चयन बोर्ड की वेबसाइट पर लॉगइन कर अपना परिणाम जान सकते हैं।
बता दें कि 17 व 18 अगस्त को पीजीटी के 23 विषयों लिए लिखित परीक्षा हुई थी। लिखित परीक्षा में सफल अभ्यर्थियों का इंटरव्यू 5 अक्तूबर से 26 अक्तूबर 2021 के बीच हुआ था। 23 विषयों में अब तक 20 विषय का रिजल्ट जारी हो चुका है। इसमें जीव विज्ञान, गणित, अंग्रेजी, मनोविज्ञान, कला, तर्कशास्त्र, सैन्य विज्ञान, गृह विज्ञान, संगीत गायन, संगीत वादन, रसायन विज्ञान, भौतिक विज्ञान, भूगोल, कृषि, शिक्षा शास्त्र, संस्कृत और वाणिज्य के 1650 प्रवक्ता के पदों का रिजल्ट गुरुवार को जारी हुआ था। इसके बाद हिन्दी, नागरिक शास्त्र, समाजशास्त्र के 671पदों का रिजल्ट शुक्रवार को जारी हुआ था।
किस विषय में कितने थे पद
जीव विज्ञान में 114, गणित में 99, अंग्रेजी में 297, मनोविज्ञान में 47, कला में 76, तर्कशास्त्र में सात, सैन्य विज्ञान में दस, गृह विज्ञान में 13, संगीत गायन में 9, संगीत वादन में 12, रसायन विज्ञान में 171, भौतिक विज्ञान में 158, भूगोल में 258, कृषि में 38, शिक्षाशास्त्र में 30, संस्कृत में 266 और वाणिज्य में 45, हिन्दी में 410, नागरिक शास्त्र में 183, समाजशास्त्र में 78, अर्थशास्त्र में 171, शरीरिक शिक्षा में 13, इतिहास में 68 पद हैं।