प्रयागराज: सहायता प्राप्त जूनियर हाईस्कूलों में सहायक अध्यापक के 1504 और प्रधानाध्यापक के 390 पदों पर भर्ती के लिए 17 अक्तूबर को परीक्षा प्रस्तावित है। हाईकोर्ट के आदेश पर सचिव परीक्षा नियामक प्राधिकारी ने गुरुवार को स्नातक में 50 प्रतिशत कम अंक वाले अभ्यर्थियों का ऑफलाइन आवेदन लिया गया। इसमें तकरीबन 1300 अभ्यर्थियों ने ऑफलाइन आवेदन किया।विदित हो कि स्नातक में 50 फीसदी से कम अंक वाले अभ्यर्थी भर्ती के लिए आवेदन नहीं कर सके थे। इस अभ्यर्थियों ने कोर्ट की शरण ली। हाईकोर्ट ने सचिव परीक्षा नियामक प्राधिकारी को स्नातक में 50 प्रतिशत से कम अंक वाले अभ्यर्थियों का आवेदन लेने का आदेश दिया। इस पर सचिव परीक्षा नियामक प्राधिकारी की ओर से सात अक्तूबर तक ऑफलाइन आवेदन का अवसर दिया गया। आवेदन पत्रों की जांच के बाद प्रवेश पत्र जारी किया जाएगा।
ऑनलाइन आवेदन के लिए किया प्रदर्शन
युवा मंच के छात्रों ने गुरुवार को पीएनपी कार्यालय पर प्रदर्शन किया। प्रतियोगी छात्रों ने कहा कि हाईकोर्ट के आदेश पर पीएनपी की ओर से आवेदन के लिए सिर्फ एक दिन का मौका दिया गया है। दूर-दराज के अभ्यर्थियों के लिए ऑनलाइन मोड में आवेदन लिए जाने का मौका दिया जाए।