फिरोजाबाद: प्राथमिक स्कूल में दिव्यांग बच्चों के लिए बना शौचालय आज तक पूर्ण नहीं हो सका है। शौचालय बनकर खड़ा है। शीट भी लगा दी है, लेकिन कनेक्शन नहीं हो सका है। ऐसे में इसका एक बार भी प्रयोग नहीं हुआ है।
सांती के प्राथमिक स्कूल में दिव्यांग शौचालय स्वीकृत होने के बाद में पूर्व प्रधान ने इसे बनवाना शुरू किया। करीब एक वर्ष पूर्व शौचालय बनकर तैयार हो गया। शीट भी रखवा दी, लेकिन पानी के लिए कनेक्शन एक वर्ष में भी नहीं हो सका। ऐसे में जिन दिव्यांग बच्चों के लिए इसे बनवाया गया था, वह भी इसका प्रयोग नहीं कर सके हैं। प्रयोग में न होने के कारण इसमें ताला पड़ा रहता है।
-अधूरे शौचालय को पूर्ण करने के सभी को आदेश दिए हैं। एक सप्ताह के अंदर इन्हें पूर्ण कराया जाएगा।
-एनके सिन्हा,जिला पंचायत राज अधिकारी